Harbhajan ने जम कर की लड़ाई, दर्ज करवाना पड़ा FIR

यूजर के खिलाफ की कानूनी कार्रवाई
Harbhajan ने जम कर की लड़ाई, दर्ज करवाना पड़ा FIR
Published on

नई दिल्ली - भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह इन दिनों चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लुत्फ उठा रहे हैं। इस वक्त वह दुबई में हैं। दुबई से वह चैंपिंयस ट्रॉफी के लिए कमेंटरी कर रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक यूजर के साथ उनकी लड़ाई हो गई है।

लड़ाई इतनी बढ़ गई थी कि हरभजन सिंह ने यूजर के खिलाफ FIR करवाने का कदम उठा लिया। बहस का मुद्दा हिंदी कमेंट्री थी। दरअसल एक यूजर ने हिंदी कमेंट्री का विरोध किया जिसके बाद हरभजन ने उस यूजर को खूब खरी खोटी सुना डाली। अंत में गाली गलौज तक की नौबत आ गई।

किस बात को लेकर शुरू हुई लड़ाई

भारतीय टीम ने जब पाकिस्तान को हराया तो हरभजन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा 'इंडिया की जीत का जश्न'। इस पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने हिंदी कमेंट्री के खिलाफ पोस्ट कर दिया। यूजर ने पोस्ट का रिप्लाई करते हुए लिखा ‘हिंदी कमेंट्री इस खूबसूरत नीले ग्रह पर सबसे घटिया चीजों में से एक है।’ इसपर हरभजन भड़के और रिप्लाई करते हुए लिखा 'वाह अंग्रेज की औलाद, तुम पर शर्म आ रही है, अपनी भाषा बोलने और सुनने पर फर्क होना चाहिए।' हरभजन के इस पोस्ट के बाद मुद्दे ने तूल पकड़ लिया।

हरभजन ने FIR कराने का किया फैसला

यह लड़ाई काफी देर तक चलती रही। यह लड़ाई इतनी बढ़ गई थी की यूजर ने गाली गलोज करना शुरू कर दिया। सूत्रो से ऐसी खबर आ रही है कि यूजर ने हरभजन के नंबर पर कॉल करके भी उनसे गाली गलोज की । घंटो से चल रही इस लड़ाई के आखिरी ट्वीट में हरभजन ने लिखा, 'तेरी यह गंदी भाषा से यह बात तो पक्की है तू कोई घुसपैठिया है, क्योंकि हमारे यहां ऐसे बात नहीं करते, बाकी जो तूने कूल बनने के लिए गालियां मुझे बकी है उसकी रिकार्डिंग कर ली गई थी और FIR करवा दी गई है।'

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in