डी गुकेश ने 19वें जन्मदिन पर नाकामूरा को हराकर की वापसी

शुरुआती दो मुकाबलों में मैग्नस कार्लसन और अर्जुन एरिगेसी से हार गए थे
D gukesh
गुकेश
Published on

स्टेवेंगर (नॉर्वे) : विश्व चैंपियन डी गुकेश ने अपने 19वें जन्मदिन के मौके पर तीसरे दौर में अमेरिका के दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हिकारू नाकामूरा को हराकर अपने अंकों का खाता खोला जबकि नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में गुरुवार को यहां अर्जुन एरिगेसी को पहली हार का सामना करना पड़ा। शुरुआती दो दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन और हमवतन अर्जुन एरिगेसी के खिलाफ शिकस्त झेलने वाले गुकेश ने रेपिड और ब्लिट्ज के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक नाकामूरा को समय के दबाव में रखा और 42 चाल में बाजी जीतकर तीन अंक जुटाए। गुकेश सफेद मोहरों से खेलते हुए छह खिलाड़ियों के इस डबल राउंड रोबिन टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करके तीन अंक के साथ चीन के नंबर एक खिलाड़ी वेई यी से आगे पांचवें स्थान पर हैं।

गुकेश ने कहा कि काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं (जीत को लेकर)। मुझे लगता है कि पहले की तुलना में आज मेरा समय प्रबंधन काफी बेहतर था। उसे कुछ मौके मिले लेकिन कुल मिलाकर मुकाबला अच्छा था। लगातार दो हार के बाद गुकेश के लिए यह शानदार वापसी थी और उन्होंने स्वीकार किया कि पिछले दो दिन उनके लिए कठिन रहे थे। गुकेश ने कहा, ‘‘हां, पिछली दो बाजी थोड़ी कठिन थीं। लेकिन आज मैंने इसे एक नए टूर्नामेंट की तरह खेलने की कोशिश की। अच्छी शुरुआत करने के बाद एरिगेसी को ग्रैंडमास्टर फाबियानो करुआना के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in