IPL फाइनल : अहमदाबाद में बारिश रुकी | Sanmarg

IPL फाइनल : अहमदाबाद में बारिश रुकी

अहमदाबाद : इंडियन प्रीमियर लीग-2023 का फाइनल मुकाबला आज डिफेंडिंग गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। फिलहाल, अहमदाबाद में बारिश थम चुकी है। बारिश के कारण टॉस में देरी हुई, मैच रेफरी पिच का इंस्पेक्शन कर रहे हैं। रात 9:30 बजे के बाद मैच शुरू होने पर ओवर्स में कटौती होगी, रात 12:06 बजे तक मुकाबला नहीं होने पर 29 मई को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।

रायडू ने सोशल पोस्ट में लिखा- ‘यह मेरा आखिरी IPL मैच’
CSK के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज अंबाती रायडू ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि यह उनका IPL में आखिरी मुकाबला होगा। रायडू ने मौजूदा सीजन के 15 मुकाबलों में 132.38 के स्ट्राइक रेट से 139 रन बनाए। ओवरऑल IPL में रायडू ने 203 मुकाबलों में 127.29 के स्ट्राइक रेट से 4329 रन बनाए हैं। उनके नाम 1 शतक और 22 अर्धशतक हैं।

 

 

Visited 100 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर