गिल भारत के लिये बहुत अच्छा कप्तान बनेगा : राशिद खान

राशिद ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘शुभमन गिल का कप्तानी करते हुए यह दूसरा साल है
शुभमन गिल
शुभमन गिल
Published on

मुंबई : अफगानिस्तान के टी-20 कप्तान राशिद खान ने शनिवार को कहा कि शुभमन गिल इंडियन प्रीमियर लीग में सिर्फ गुजरात टाइटंस के लिये ही नहीं बल्कि भारत के लिये भी बहुत अच्छे कप्तान साबित होंगे। गिल ने गुजरात टाइटंस की मोर्चे से अगुवाई करते हुए इस सत्र में दस मैचों में अब तक 465 रन बनाये हैं। राशिद ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘शुभमन गिल का कप्तानी करते हुए यह दूसरा साल है।

वह लगातार बेहतर हो रहा है।’ उन्होंने कहा, ‘भविष्य में वह भारत के बेहतरीन कप्तानों में से होगा। सिर्फ गुजरात टाइटंस के लिये नहीं बल्कि भारत के लिये भी। उसके पास कौशल और प्रतिभा है। लेकिन यह बहुत अहम है कि आपका मुख्य कोच के साथ अच्छा तालमेल रहे जिससे काम आसान हो जाता है।’ गिल की कप्तानी में पिछले साल गुजरात आठवें स्थान पर रही थी जबकि इस बार दस में से सात मैच जीत चुकी है।

राशिद ने कह, ‘पिछले साल चीजें अनुकूल नहीं रही। हमने अपनी ओर से पूरी कोशिश की लेकिन नतीजा नहीं मिला। कप्तान और मुख्य कोच में अच्छा तालमेल जरूरी है और आशीष नेहरा भाई और शुभमन भाई के बीच वह है।’ उन्होंने टीम की सफलता के बारे में कहा, ‘यह समूचा टीम प्रयास है। आशीष भाई से कप्तान शुभमन गिल तक जो मोर्चे से अगुवाई करते हैं। हम नतीजे के बारे में नहीं बल्कि प्रक्रिया के बारे में सोचते हैं।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in