

क्रोएशिया : क्रोएशिया की राष्ट्रीय टीम के पूर्व मिडफील्डर निकोला पोक्रिवाक की कार दुर्घटना में मौत हो गई है। वह 2008 की यूरोपीय चैंपियनशिप में खेले थे। क्रोएशिया के फुटबॉल महासंघ ने यह जानकारी दी। पोक्रिवाक 39 साल के थे। क्रोएशिया के फुटबॉल महासंघ ने बताया कि पोक्रिवाक की शुक्रवार रात कार्लोवाक शहर में कार दुर्घटना में मौत हो गई।
वर्ष 2015 में ‘लिंफोमा’ से पीड़ित होने से पहले पोक्रिवाक डाइनेमो जागरेब, मोनाको और साल्जबर्ग के लिए खेले। पोक्रिवाक क्रोएशिया की राष्ट्रीय टीम के लिए 15 मैच खेले। क्रोएशियाई फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष मारिजान कुस्टिक ने पोक्रिवाक को एक ‘महान फुटबॉल खिलाड़ी’ करार दिया जिन्होंने ‘एक भयानक बीमारी पर काबू पाकर जीवन में बहुत साहस दिखाया।’