पहली रग्बी प्रीमियर लीग 15 जून से

छह फ्रेंचाइजी टीम भाग लेंगी
पहली रग्बी प्रीमियर लीग 15 जून से
Published on

नयी दिल्ली : पहली रग्बी प्रीमियर लीग (आरपीएल) का आयोजन 15 जून से मुंबई में किया जाएगा जिसमें छह फ्रेंचाइजी टीम भाग लेंगी। इस लीग के आयोजकों ने यह जानकारी दी। जीएमआर स्पोर्ट्स के सीईओ और इस प्रतियोगिता के प्रमोटर सत्यम त्रिवेदी ने बताया कि इस लीग का आयोजन 15 से 29 जून तक मुंबई के अंधेरी स्थित मुंबई फुटबॉल एरेना में किया जाएगा।

भारत में पहली बार आयोजित की जा रही इस लीग में छह फ्रेंचाइजी दिल्ली रेड्ज, हैदराबाद हीरोज, कलिंगा ब्लैक टाइगर्स, चेन्नई बुल्स, मुंबई ड्रीमर्स और बेंगलुरु ब्रेवहार्ट्स भाग लेंगी। इस लीग का प्रारूप रग्बी 7 होगा, जिसे ओलंपिक खेल के रूप में मान्यता प्राप्त है। पारंपरिक रग्बी यूनियन प्रारूप के विपरीत रग्बी 7 प्रारूप में मैदान पर प्रत्येक टीम के सात खिलाड़ी होते हैं तथा सात सात मिनट के दो हाफ होते हैं।

पारंपरिक प्रारूप में एक टीम में 15 खिलाड़ी होते हैं तथा 20-20 मिनट के दो हाफ खेले जाते हैं। हालांकि आरपीएल में टीवी दर्शकों को ध्यान में रखते हुए इसे चार मिनट के चार क्वार्टर का कर दिया गया है तथा प्रत्येक क्वार्टर के बीच दो मिनट का ब्रेक होगा। त्रिवेदी ने कहा, ‘यह एक छोटा प्रारूप है और हमें लगता है कि यह बहुत अच्छी तरह से काम करता है क्योंकि दर्शक छोटे प्रारूप को देखना पसंद करते हैं।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in