Fifa World Cup Qualifier: आज कतर से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानें किसका पलड़ा है भारी | Sanmarg

Fifa World Cup Qualifier: आज कतर से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानें किसका पलड़ा है भारी

भुवनेश्वर:  क्रिकेट विश्वकप में भारत की हार के बाद अब फैंस की नजर भारतीय मेंस फुटबॉल टीम पर है। शुरुआती मैच में कुवैत के खिलाफ जीत के बाद आज शाम को फीफा वर्ल्ड कप 2026 क्वालीफायर में कतर के खिलाफ मुकाबला खेलेगी। वर्ल्ड कप क्वालीफायर भारत में लौट आया है। राउंड 2 ग्रुप ए के दूसरे मैच में ब्लू टाइगर्स का मुकाबला भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में एशियाई चैंपियन से होगा। मेंस फीफा टीम स्टैंडिंग में 61वें स्थान पर मौजूद कतर ने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को 8-1 से हराया था।

पिछली बार किया था शानदार प्रदर्शन

भारतीय टीम ने इस साल मिश्रित परिणाम देखा है। वहीं टीम इंडिया घर पर एक भी मैच नहीं हारी है। मोहन बागान के फॉरवर्ड मनवीर सिंह का एक गोल कुवैत के खिलाफ भारत को महत्वपूर्ण तीन अंक दिलाने के लिए पर्याप्त था और अब घरेलू समर्थन से ग्रुप के सबसे बड़े खेल से पहले भारत का मनोबल और बढ़ेगा। भारत ने 2019 में फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर के दौरान कतर को 0-0 से ड्रॉ पर रोका था। ऐसे में भारत ग्रुप ए में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए मंगलवार को अंक की उम्मीद कर रहा होगा।

वर्ल्ड कप क्वालीफायर के लिए भारतीय टीम

गोलकीपर: गुरप्रीत सिंह संधू, अमरिंदर सिंह, विशाल कैथ।

डिफेंडर: संदेश झिंगन, मेहताब सिंह, लालचुंगनुंगा, राहुल भेके, निखिल पुजारी, आकाश मिश्रा, रोशन सिंह नाओरेम, सुभाशीष बोस।

मिडफील्डर: सुरेश सिंह वांगजम, अनिरुद्ध थापा, लालेंगमाविया अपुइया, ब्रैंडन फर्नांडिस, रोहित कुमार, सहल अब्दुल समद, लिस्टन कोलाको, नाओरेम महेश सिंह, उदांता सिंह।

फॉरवर्ड: सुनील छेत्री, लालियानजुआला चांगटे, मनवीर सिंह, इशान पंडिता, राहुल केपी।

 

 

Visited 56 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर