नई दिल्ली: भारतीय फुटबॉल टीम ने भी फीफा वर्ल्ड कप 2026 के दूसरे क्वालीफायर राउंड में जीत के साथ शुरुआत की है। सुनील छेत्री की कप्तानी में भारतीय फुटबॉल टीम का सामना कुवैत से हुआ। यह मैच जबेर अल अहमद इंटरनेशनल स्टेडियम में था। इस मैच को भारत ने 1-0 से जीत लिया है।
मनवीर सिंह ने किया भारत की तरफ से गोल
इस मैच में पहले हॉफ का खेल खत्म होने पर दोनों ही टीमें एक भी गोल करने में कामयाब नहीं हो सकी थी। दूसरे हाफ के अंतिम समय में भारत के मनवीर सिंह ने शानदार तरीके से गेंद को गोल पोस्ट के अंदर पहुंचाने के साथ इस में भारतीय टीम को 1-0 से बढ़त दिला दी। इस लीड को भारत ने अंत तक बरकरार रखा। बता दें कि भारत इस समय फीफा वर्ल्ड कप क्वालीफायर्स के दूसरे राउंड में ग्रुप-ए का हिस्सा है जिसमें उसका सामना कुवैत के अलावा कतर और अफगानिस्तान की टीम से भी होगा। साल 2027 में होने वाले एफसी एफसी एशियन कप के नजरिए से भी ये क्वालीफायर राउंड काफी अहम माना जा रहा है, क्योंकि हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें 2027 एफसी एशियन कप के लिए अपनी क्वालिफिकेशन पक्की कर लेंगी।
ग्रुप में कतर पहले तो भारत पहुंचा दूसरे स्थान पर
ग्रुप-ए में शामिल टीमों के बारे में बात की जाए तो उसमें भारत ने कुवैत के खिलाफ जीत हासिल करने के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। भारतीय टीम के नाम इस समय तीन अंक हैं। वहीं ग्रुप में इस समय टॉप पर कतर की की टीम है जिन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज किया है। भारत का अब अगला मुकाबला कतर की टीम के साथ होगा जो 21 नवंबर को भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में होगी। वहीं इसके बाद ग्रुप-ए में टीम अपना आखिरी मैच अफगानिस्तान के खिलाफ खेलने उतरेगी।