FIFA Women’s World Cup 2023 : इंग्लैंड ने डेनमार्क को 1-0 से हराया

 मैच के दौरान इंग्लैंड की क्लो केली डेनमार्क की जैनी थॉमसन के बगल में साइकिल किक मारने का प्रयास करती हुईं
मैच के दौरान इंग्लैंड की क्लो केली डेनमार्क की जैनी थॉमसन के बगल में साइकिल किक मारने का प्रयास करती हुईं
Published on

सिडनी : लॉरेन जेम्स के छठे मिनट में किये गोल की मदद से यूरोपीय चैंपियन इंग्लैंड ने शुक्रवार को यहां महिला विश्व कप के मैच में डेनमार्क को 1-0 से पराजित किया। स्थानापन्न खिलाड़ी एमेली वांग्सगार्ड बराबरी गोल करने के करीब पहुंची लेकिन इंग्लैंड ने उन्हें रोककर लगातार जीत दर्ज की। इस फॉरवर्ड ने ग्रुप डी के शुरुआती मैच में चीन के खिलाफ 90वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को जीत दिलायी थी।

इस जीत से इंग्लैंड की टीम इस टूर्नामेंट में नार्वे के लगातार 15 मैचों में गोल करने के रिकॉर्ड के बराबर पहुंच गयी। इंग्लैंड की टीम इस जीत से ग्रुप डी से अगले दौर में पहुंचने के करीब भी पहुंच गयी है और अब अंतिम ग्रुप मैच में उसका सामना एडीलेड में चीन से होगा जबकि डेनमार्क की भिड़त पर्थ में हैती से होगी।

अर्जेंटीना ने द.अफ्रीका से ड्रॉ खेला : अर्जेंटीना ने पांच मिनट के भीतर दो गोल करके दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ महिला फुटबॉल विश्व कप का मैच 2-2 से ड्रॉ करा लिया। इस ड्रॉ से दोनों टीमों को ग्रुप जी में एक-एक अंक मिल गया है। स्वीडन और इटली तीन तीन अंक लेकर शीर्ष पर हैं और दोनों का शनिवार को सामना होगा। करीब 8834 दर्शकों के सामने खेले गए मैच में अर्जेंटीना के लिये सोफिया ब्राउन ने 74वें और रोमिना नुनेज ने 79वें मिनट में गोल दागा।

दक्षिण अफ्रीका के लिये लिंडा एम ने 30वें और थेम्बी गातलाना ने 66वें मिनट में गोल किये। इस ड्रॉ से दक्षिण अफ्रीका ने महिला विश्व कप में पहली बार अंक हासिल किया। उसे 2019 विश्व कप में ग्रुप चरण के हर मैच में पराजय मिली थी। अब अर्जेंटीना का सामना स्वीडन से और दक्षिण अफ्रीका का इटली से होगा। वहीं दिन के तीसरे मुकाबले में चीन ने हैती को 1-0 से हराया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in