इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीती

वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 मैच में 37 रन से हराया
इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीती
Published on

साउथम्पटन : वेस्टइंडीज को तीसरे टी-20 मैच में 37 रन से हराकर इंग्लैंड ने तीन मैचों की सीरीज 3-0 से जीत ली। पहले बल्लेबाजी के लिये भेजे जाने पर इंग्लैंड ने तीन विकेट पर 248 रन बनाये।

बेन डकेट ने 46 गेंद में 84 रन बनाये और पहले विकेट के लिये जैमी स्मिथ के साथ 120 रन की साझेदारी की। स्मिथ ने 26 गेंद में पांच छक्कों की मदद से 60 रन बनाये। दस ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट पर 135 रन था।

कप्तान हैरी ब्रूक (35) और जैकब बेथेल (36) ने 5.1 ओवर में 70 रन जोड़े। वेस्टइंडीज की टीम आठ विकेट पर 211 रन ही बना सकी। रोवमैन पॉवेल ने 45 गेंद में नाबाद 79 रन बनाये जबकि शाइ होप ने 27 गेंद में 45 रन जोड़े। इंग्लैंड ने वनडे सीरीज भी 3-0 से जीती थी। अब इंग्लैंड की टीम 20 जून से भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in