एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट : निकहत, लवलीना और नीतु फाइनल में

दो बार की विश्व चैंपियन जरीन ने वी लक्ष्या को 5.0 से हराया
एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट : निकहत, लवलीना और नीतु फाइनल में
Published on

हैदराबाद : विश्व चैंपियन निकहत जरीन, लवलीना बोरगोहेन, नीतु घंघास और स्वीटी बूरा एलीट महिला मुक्केबाजी टूर्नामेंट में अपने-अपने मुकाबले जीतकर फाइनल में पहुंच गईं। दो बार की विश्व चैंपियन जरीन ने वी लक्ष्या को 5.0 से हराया। अब फाइनल में वह ज्योति (आरएसपीबी) से खेलेंगी। टोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बोरगोहेन ने उत्तर प्रदेश की स्नेहा को 75 किलो फाइनल में पहले दौर में मुकाबला रोके जाने (आरएससी) के आधार पर हराया। राष्ट्रमंडल खेल 2022 की स्वर्ण पदक विजेता नीतु ने रेलवे की मंजू रानी को हराकर 48 किलो फाइनल में जगह बनाई। अब उसका सामना चंचल से होगा।

स्वीटी ने 80 किलो सेमीफाइनल में अखिल भारतीय पुलिस (एआईपी) की बबीता बिष्ट को 5.0 से हराया। अब उनका सामना आरएसपीबी की अल्फिया पठान से होगा। पूर्व युवा विश्व चैंपियन अंकुशिता बोरो (टॉप्स) ने 65 किलो वर्ग में अमिता कुंडु (एआईपी) को 5.0 से मात दी। अब वह आरएसपीबी की शशि से खेलेंगी जिन्होंने तेलंगाना की यशी शर्मा को 5.0 से हराया। प्रीति (टॉप्स) और तनु (एसएससीबी) ने 54 किलो के फाइनल में जगह बनाई जबकि बी चानू (आरएसपीबी) और कमलजीत कौर गिल (एआईपी) 57 किलो का फाइनल खेलेंगी। साइ की रितिका और एआईपी की शिवानी तोमर 80 प्लस वर्ग का फाइनल खेलेंगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in