विराट कोहली के बर्थडे के लिए ईडन गार्डेन्स ने की खास तैयारी

विराट कोहली के बर्थडे के लिए ईडन गार्डेन्स ने की खास तैयारी
Published on

कोलकाता : भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला 5 नवंबर को खेला जाएगा। दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डेन्स में आमने-सामने होगी। वहीं, इस दिन विराट कोहली अपना 35वां बर्थडे मनाएंगे। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन ने विराट कोहली के बर्थडे को यादगार बनाने के लिए खास इंतजाम किया है। दरअसल, इस दिन तकरीबन 70 हजार फैंस स्टेडियम में विराट कोहली के मास्क में नजर आएंगे। इसके अलावा स्पेशल केक काटा जाएगा। बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन विराट कोहली के बर्थडे को खास बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहता।

विराट कोहली के बर्थडे पर क्या-क्या होगा?

विराट कोहली के बर्थडे पर ईडन गार्डेन्स में लेजर शो का आयोजन किया जाएगा। साथ ही जमकर पटाखे छोड़े जाएंगे। वहीं, इस दिन भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला जाना है। भारत-साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 2 बजे शुरू होगा। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम साउथ अफ्रीका को हराकर विराट कोहली को जीत का तोहफा देना चाहेगी। फिलहाल, भारतीय टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। अब तक भारतीय टीम ने 6 मुकाबले खेले हैं, रोहित शर्मा की टीम ने सभी मैचों में विपक्षी टीमों के हराया। इस तरह भारत के 12 प्वॉइंट्स हैं।

वर्ल्ड कप में आग ऊगल रहा है विराट कोहली का बल्ला

रविवार को लखनऊ में भारत और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने थी। इस मुकाबले में विराट कोहली बिना को कोई रन बनाए पवैलियन लौट गए। हालांकि, इस टूर्नामेंट में विराट कोहली का बल्ला आग ऊगल रहा है। विराट कोहली सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में छठे नंबर पर हैं। अब तक विराट कोहली ने 6 मैचों में 88.50 की एवरेज से 354 रन बनाए हैं। बहरहाल, भारतीय फैंस को उम्मीद हैं कि विराट कोहली अपने बर्थडे के दिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ बड़ी पारी जरूर खेलेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in