ईस्ट बंगाल ने मोहन बागान को हराया

ईस्ट बंगाल टीम ने रविवार को 134वें डूरंड कप फुटबॉल के रोमांचक कोलकाता डर्बी में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान को 2-1 से हराकर चौंका दिया
ईस्ट बंगाल ने मोहन बागान को हराया
Published on

कोलकाता : यूनान के स्ट्राइकर और स्थानापन्न खिलाड़ी दिमित्रियोस डायमांताकोस के दो गोल की मदद से ईस्ट बंगाल टीम ने रविवार को 134वें डूरंड कप फुटबॉल के रोमांचक कोलकाता डर्बी में अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी मोहन बागान को 2-1 से हराकर चौंका दिया। मोरक्को के फॉरवर्ड हामिद अहदाद के चोटिल होकर मुकाबले से बाहर होने के बाद 18वें मिनट में मैदान पर आये डायमांताकोस ने कोलकाता में खेले गये इस मैच का रुख बदल दिया।


इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने 38वें मिनट में पेनल्टी स्पॉट से गोल किया और फिर दूसरे हाफ के सातवें मिनट बाद ही अपने दूसरे गोल के साथ ईस्ट बंगाल की बढ़त को दोगुना कर दिया। उनके इस शानदार प्रयास ने इंडियन सुपर लीग की चैंपियन टीम की रक्षापंक्ति को सकते में डाल दिया।

अनिरुद्ध थापा ने 68वें मिनट में एक शानदार गोल से मोहन बागान की वापसी करने की कोशिश की लेकिन ईस्ट बंगाल की मजबूत डिफेंस ने अपनी पकड़ बनाए रखी। टीम ने मोहन बागान के खिलाफ 18 महीनों से अधिक समय में शीर्ष स्तर पर अपनी पहली जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ईस्ट बंगाल ने 20 अगस्त को डायमंड हार्बर एफसी के खिलाफ एक और डर्बी मुकाबले वाले सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in