खेलो इंडिया युवा खेलों में ई स्पोटर्स का पदार्पण

इस नुमाइशी खेल में आठ राज्यों ने भाग लिया
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

पटना : ई स्पोटर्स ने खेलो इंडिया युवा खेलों में नुमाइशी खेल के रूप में पदार्पण किया और मेजबान बिहार ने विभिन्न स्पर्धाओं में शीर्ष तीन में जगह बनाई। इस नुमाइशी खेल में आठ राज्यों ने भाग लिया जिसमें बीजीएमआई, शतरंज, स्ट्रीट फाइटर 6 और ई फुटबॉल की स्पर्धायें हुई।

सभी वर्गों में बीजीएमआई भारत में सबसे लोकप्रिय ई खेल है। हर प्रदेश की 16 टीमों ने इसमें भाग लिया। बिहार की ए और बी टीम पहले और तीसरे स्थान पर रही जबकि तमिलनाडु ए टीम दूसरे स्थान पर रही। ई फुटबॉल में तमिलनाडु के अर्णव राजीव पारिख विजयी रहे जबकि बिहार के तनव राज दूसरे और महाराष्ट्र के रोनित सागर तीसरे स्थान पर रहे।

शतरंज में बिहार के रूपेश बी रामचंद्र पहले और अमृत रौनक दूसरे तथा महाराष्ट्र के मोहित कमलेश थानवी तीसरे स्थान पर रहे। स्ट्रीट फाइटर श्रेणी में तेलंगाना के एम श्रीजेश शीर्ष, महाराष्ट्र के पार्थ पवार दूसरे और बिहार के रोहित कुमार तीसरे स्थान पर रहे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in