

कोलकाता : अपने खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन के दम पर नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी ने शनिवार को डूरंड कप फाइनल में डायमंड हार्बर एफसी को 6-1 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब जीता। महानगर कोलकाता के विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन स्टेडियम में खेले गये इस मुकाबले में पदार्पण कर रही डायमंड हार्बर एफसी के पास इतिहास रचने का मौका था लेकिन टीम ऐसा नहीं कर सकी।
सेमीफाइनल में 16 बार की चैंपियन ईस्ट बंगाल जैसी टीम को शिकस्त देने वाली डायमंड हार्बर को करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन दूसरे हाफ में स्थिति बदली नजर आयी। नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के अशीर ने 30वें, पार्थिब ने 45+1वें, थोई ने 50वें, जेरो ने 81वें, एंडी ने 86वें और अजराई ने 90+3वें मिनट में गोल दागे। वहीं डायमंड हार्बर से एकमात्र गोल माजसेन ने 69वें मिनट में किया।