Durand Cup : नॉर्थईस्ट युनाइटेड ने शिलांग लाजोंग को रौंदा

Durand Cup : नॉर्थईस्ट युनाइटेड ने शिलांग लाजोंग को रौंदा
Published on

गुवाहाटी : डूरंड कप 2023 का दूसरा मुकाबला शुक्रवार को असम के गुवाहाटी में इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में नॉर्थईस्ट युनाइटेड और शिलांग लाजोंग के बीच खेला गया। मैच में नॉर्थईस्ट युनाइटेड ने शिलांग लाजोंग पर 4-0 की शानदार जीत से सत्र का आरंभ किया।

नॉर्थईस्ट युनाइटेड के लिए फुटबॉलर गोगोई पी ने पहले हाफ में 26वें और दूसरे हाफ में 65वें तथा 70वें मिनट में गोल दागा। वहीं फिलिप्पोटेक्स आर ने 35वें मिनट अपनी टीम के लिये गोल किया। मुकाबले के शुरुआत से ही नॉर्थईस्ट युनाइटेड ने अपना दबदबा बनाये रखा।

खेल से पहले एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा पहुंचे। उन्होंने मैच से पूर्व खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी। इसके पहले डूरंड कप के पहले मुकाबले में गुरुवार को मोहन बागान ने बांग्लादेश आर्मी को 5-0 से हराया था।

सत्र के तीसरे दिन आज बोडोलैंड एफसी और राजस्थान यूनाईटेड एफसी के बीच पहला तथा मोहम्मडन एससी और मुंबई सिटी एफसी के बीच दूसरी भिड़ंत होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in