

इम्फाल : भारतीय नौसेना ने शुक्रवार को यहां डूरंड कप के ग्रुप एफ मैच में अपने से अधिक मजबूत रीयल कश्मीर एफसी को 2-1 से हरा दिया। भारतीय नौसेना के लिए विजय मरांडी ने छठे मिनट और श्रेयस वीजी ने 70वें मिनट में गोल दागे। रीयल कश्मीर के लिए फ्रैंक विलियम सेसेग्नन ने 64वें मिनट में गोल किया। इस जीत से भारतीय नौसेना ग्रुप एफ में शीर्ष पर पहुंच गई।