डूरंड कप : ईस्ट बंगाल ने पहले मैच में साउथ यूनाइटेड एफसी को 5-0 से हराया

कई बार के चैंपियन इमामी ईस्ट बंगाल ने बुधवार को विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में 134वें इंडियन ऑयल डूरंड कप के ग्रुप ए मैच में पदार्पण कर रहे साउथ यूनाइटेड एफसी को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हरा दिया
डूरंड कप : ईस्ट बंगाल ने पहले मैच में साउथ यूनाइटेड एफसी को 5-0 से हराया
Published on

कोलकाता : कई बार के चैंपियन इमामी ईस्ट बंगाल ने बुधवार को विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में 134वें इंडियन ऑयल डूरंड कप के ग्रुप ए मैच में पदार्पण कर रहे साउथ यूनाइटेड एफसी को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हरा दिया। लालचुंगनुंगा, शाऊल क्रेस्पो, बिपिन सिंह, दिमित्रियोस डायमंतकोस और महेश सिंह ने विजेता टीम की ओर से गोल दागे और कोलकाता की इस दिग्गज टीम ने तीन अंक हासिल किए।

पहले हाफ में मुकाबला एकतरफा रहा जिसमें ईस्ट बंगाल ने बेंगलुरू की युवा और अनुभवहीन टीम के खिलाफ अपनी तकनीकी श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया। सोलह बार की चैंपियन टीम ने गेंद पर अधिकतर समय कब्जा बनाए रखा और साउथ यूनाइटेड ने अपने हाफ के अंदर ही डिफेंस किया।लालचुंगनुंगा ने 12वें मिनट में टीम को बढ़त दिलाई जिसके बाद 36वें मिनट में क्रेस्पो ने पेनल्टी पर गोल करके बढ़त दोगुनी कर दी। टीम मध्यांतर तक 2-0 से आगे थी। दूसरे हाफ में ईस्ट बंगाल ने तीन और गोल दागकर आसान जीत दर्ज की।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in