डूरंड कप : नामधारी एफसी की एक और जीत

नामधारी एफसी अब छह अंकों के साथ ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंच गया।
डूरंड कप : नामधारी एफसी की एक और जीत
Published on

कोलकाता : नामधारी एफसी ने 134वें डूरंड कप फुटबॉल में रविवार को यहां भारतीय वायु सेना को 4-2 से हराकर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। नामधारी एफसी अब छह अंकों के साथ ग्रुप ए में शीर्ष पर पहुंच गया। टीम ने बुधवार को ईस्ट बंगाल के खिलाफ होने वाले अहम मुकाबले से पहले खुद को मजबूत स्थिति में पहुंचा लिया है।


सैमुअल के भारतीय वायुसेना को मैच के सातवें मिनट में गोल कर बढ़त दिला दी। क्लेडसन दा सिल्वा (पेनल्टी, 37वां मिनट), अमनदीप सिंह (45वां) और दूसरे हाफ में धर्मप्रीत सिंह (60वां) और स्थानापन्न सेलेनथांग लोत्जेम (74वां मिनट) के गोलों के साथ जवाबी कार्रवाई करते हुए पूरे तीन अंक हासिल कर लिए। संकित ने मैच के 78वें मिनट में वायुसेना के लिए दूसरा गोल किया लेकिन यह टीम को वापसी कराने के लिए काफी नहीं था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in