जमशेदपुर एफसी की लगातार दूसरी जीत

डूरंड कप
Durand Cup
मैच के दौरान गेंद के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए जमशेदपुर एफसी के निशु कुमार (लाल रंग में) और भारतीय सेना फुटबॉल टीम के समीर मुर्मू।-
Published on

जमशेदपुर/शिलांग : सनन मोहम्मद के दूसरे हाफ में किये गये गोल की मदद से जमशेदपुर एफसी ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए मंगलवार को यहां 134वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट के ग्रुप सी में भारतीय सेना पर 1-0 से जीत दर्ज की। जमशेदपुर की यह लगातार दूसरी जीत है जिससे उसकी टीम दो मैच में छह अंकों के साथ ग्रुप में शीर्ष पर पहुंच गई है और अब नॉकआउट चरण में जगह बनाने के करीब है। भारतीय सेना ने खेल के पहले हाफ में दबदबा बनाए रखा और कुछ अच्छे मौके बनाए लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा सकी। जमशेदपुर ने मैच का एकमात्र गोल 52वें मिनट में किया जब सनन मोहम्मद ने सयाद बिन अब्दुल कादिर को छकाते हुए गेंद को गोल पोस्ट के अंदर पहुंचा दिया। जमशेदपुर ने इसके बाद खेल पर नियंत्रण बनाए रखा और सेना को वापसी का मौका नहीं दिया।

शिलांग लाजोंग ने रंगदाजीद एफसी को 3-1 से हराया

इधर, इसी टूर्नामेंट के ग्रुप-ई मुकाबले में शिलांग लाजोंग एफसी ने अपने स्थानीय प्रतिद्वंद्वी रंगदाजीद एफसी को 3-1 से हराया। मेघालय स्थित दोनों क्लबों के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले को देखने के लिए हजारों की संख्या में प्रशंसक यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में मौजूद थे। शिलांग लाजोंग ने बेहतर तालमेल और आक्रामक तेवर के दम पर टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की। टीम ने इससे पहले मलेशिया आर्म्ड फोर्सेज एफटी को 6-0 से हराया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in