क्या पंत के साथ भी वही हुआ जो राहुल के साथ हुआ था ? देखें वीडियो

हार के बाद संजीव गोयनका ने पंत और कोच लैंगर से की चर्चा
क्या पंत के साथ भी वही हुआ जो राहुल के साथ हुआ था ? देखें वीडियो
Published on

नई दिल्ली - आईपीएल 2025 के चौथे मैच के बाद लखनऊ सुपरजायंट्स के मालिक संजीव गोयनका को कप्तान ऋषभ पंत के साथ लंबी बातचीत करते हुए देखा गया। लखनऊ को विशाखापत्तनम में दिल्ली कैपिटल्स से तीन गेंदों शेष रहते एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। 

संजीव गोयनका को पंत के साथ बात करते देखा गया

लखनऊ की हार के बाद, संजीव गोयनका को ऋषभ पंत और हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ टीम के डगआउट में बातचीत करते हुए देखा गया। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया गया। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पिछले साल संजीव गोयनका को केएल राहुल के साथ गलत तरीके से बात करते देखा गया था। पंत के साथ इस बार की बातचीत का वीडियो शेयर कर फैंस ने पुराने घटनाक्रम की याद दिलाई। हालांकि, इस बार गोयनका कप्तान पंत और कोच लैंगर से शांति से और अच्छे तरीके से बातचीत करते हुए नजर आए।

लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा था पंत को

लखनऊ सुपरजायंट्स ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में ऋषभ पंत को रिकॉर्ड 27 करोड़ रुपये में खरीदा था। हालांकि, पंत का लखनऊ की जर्सी में डेब्यू बेहद निराशाजनक रहा। बाएं हाथ के बल्लेबाज की पारी सिर्फ 6 गेंदों तक ही सीमित रही, और वह खाता भी नहीं खोल सके।

कुलदीप यादव की गेंद पर डू प्लेसिस ने उनका कैच लपका। इसके अलावा, पंत ने मोहित शर्मा की स्टंपिंग का मौका भी गंवा दिया, जो लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए काफी महंगा साबित हुआ। दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ को एक विकेट से हार का सामना कराया। कप्तान के रूप में पंत का यह डेब्यू काफी निराशाजनक रहा, क्योंकि उन्हें पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in