साबले आठवें स्थान पर रहे

डायमंड लीग मीट : धावक ने मौजूदा सत्र की अपनी दूसरी स्पर्धा में आठ मिनट 23.85 सेकेंड का समय निकाला
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

चीन : भारत के शीर्ष 3000 मीटर स्टीपलचेज धावक अविनाश साबले शनिवार को यहां डायमंड लीग मीट की सत्र के दूसरे आयोजन में आठवें स्थान पर रहे। धावक ने मौजूदा सत्र की अपनी दूसरी स्पर्धा में आठ मिनट 23.85 सेकेंड का समय निकाला। उन्होंने 26 अप्रैल को शियामेन डायमंड लीग के मुकाबले एक सेकंड अधिक समय लिया लेकिन उसकी तुलना में पांच स्थान ऊपर रहे। साबले ने शीर्ष खिलाड़ियों की मौजूदगी वाले शियामेन डायमंड लीग मीट में आठ मिनट 22.59 सेकेंड के समय के साथ 13वां स्थान हासिल किया था।

इथियोपिया के अब्राहम सिमे (आठ मिनट 07.82 सेकंड) ने शनिवार की रेस को अपने नाम किया जबकि कीनिया के एडमंड सेरेम (आठ मिनट 08.68 सेकंड) और साइमन किप्रॉप कोएच (आठ मिनट 09.05 सेकंड) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन मोरक्को के सौफियाने अल बक्काली को शियामेन में पछाड़कर उलटफेर करने वाले इथोपिया के सैमुअल फिरेवु ने आठ मिनट 11.18 सेकेंड के समय के साथ छठा स्थान हासिल किया।

अल बक्काली ने डायमंड लीग के इस चरण में भाग नहीं लिया। राष्ट्रीय रिकार्डधारी साबले पिछले साल सितंबर में डायमंड लीग फाइनल के बाद दूसरी बार खेल रहे थे। वह सितंबर में डायमंड लीग फाइनल में वह आठ मिनट 17.09 सेकेंड का समय निकालकर नौवें स्थान पर रहे थे। उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड आठ मिनट 09.91 सेकेंड है। वह पेरिस ओलंपिक में आठ मिनट 14.18 सेकेंड के समय के साथ 11वें स्थान पर रहे थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in