

दक्षिण कोरिया : भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी गुरुवार को वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप 2025 की इंडिविजुअल कैटेगरी में भी हार गईं। वहीं, 15 वर्षीय गाथा खडके इस सीजन के प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली देश की एकमात्र रिकर्व तीरंदाज बनीं। वर्ल्ड चैंपियनशिप में छठी बार हिस्सा ले रही दीपिका को राउंड ऑफ 32 में इंडोनेशिया की दियानंदा चोइरुनिसा ने 5 सेट के मैच में 6-4 से हराया।
जबकि 14वीं वरीयता प्राप्त गाथा ने तीसरे दौर में वर्ल्ड नंबर-8 जर्मन ओलिंपियन मिशेल क्रॉपेन बाउर को 6-4 से हराया। साउथ अफ्रीका के ग्वांगजू शहर में चल रही वर्ल्ड चैंपियनशिप में अब सभी की नजरें शुक्रवार को होने वाले प्री-क्वार्टर फाइनल पर होगी। जहां भारत की युवा तीरंदाज गाथा पेरिस ओलिंपिक चैंपियन और दुनिया की नंबर एक लिम सी-ह्योन के रूप में अपने करियर की सबसे बड़ी चुनौती का सामना करेंगी। एक अन्य मुकाबले में 22 साल की कोरियाई खिलाड़ी लिम ने दो सेट में छह परफेक्ट 10 के साथ अंकिता भगत को 6-2 से हराया था।