

नई दिल्ली - 19 फरवरी यानी आज से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज हो गया है। पहले मुकाबले में मेजबान पाकिस्तान के सामने न्यूजीलैंड है। यह मुकाबला कराची के नेशनल स्टेडियम में हो रहा है। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड को पहले बैटिंग करने को कहा। इस मैच की दूसरी ही गेंद पर पाकिस्तान के लिए बुरी गबर सामने आ गई। टीम के ओपनर बल्लेबाज को चोटिल होकर मैदान से बाहर जाना पड़ा। यह सब एक चौका बचाने के चक्कर में हुआ।
पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका
पाकिस्तान के ओपनर बल्लेबाज फखर जमान को फील्डिंग करते हुए चोट लग गई। फखर एक चौका रोकने की कोशिश करते समय घायल हो गए। चोट इतनी ज्यादा थी कि वह कराहते हुए मैदान से बाहर जाकर विज्ञापन होर्डिंग्स के पास बैठ गए। उनकी यह चोट कितनी गंभीर है इस बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है। ऐसे में अगर वह आगे नहीं खेल पाए तो यह पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है।
कैसे लगी चोट ?
तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने पहले ओवर की शुरुआत की और अपनी पहली गेंद विल यंग के खिलाफ सही लाइन और लेंथ पर फेंकी। हालांकि, न्यूजीलैंड के ओपनर ने शाहीन की दूसरी गेंद पर शानदार कवर ड्राइव खेली। फखर ने चौके को रोकने के लिए दौड़ते हुए गेंद को बाउंड्री तक जाने से तो रोक लिया, लेकिन इस प्रयास में वह चोटिल हो गए।
वीडियो में उन्हें दर्द में तड़पते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद फखर को मैदान से बाहर भेजा गया और उनकी जगह कामरान गुलाम को फील्डिंग के लिए बुलाया गया। ड्रेसिंग रूम की ओर जाते हुए फखर को फिजियो के साथ अपनी पीठ के बाएं हिस्से की तरफ इशारा करते हुए देखा गया।