Chess : इस खिलाड़ी ने वैशाली से मांगी माफी, उपहार में दी....

वैशाली को उज्बेक खिलाड़ी ने उपहार देकर जताई खेद
Chess : इस खिलाड़ी ने वैशाली से मांगी माफी, उपहार में दी....
Published on

विज्क आन ज़ी (नीदरलैंड) : ग्रैंडमास्टर आर वैशाली से यहां टाटा स्टील मास्टर से शतरंज टूर्नामेंट के दौरान ‘धार्मिक कारणों’ से हाथ नहीं मिलाने के बाद विवादों से घिरे उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी नोदिरबेक याकुबोएव ने फूल और चॉकलेट देकर भारतीय खिलाड़ी से माफी मांगी। याकुबोएव ने यहां चल रही प्रतियोगिता से इतर वैशाली से मुलाकात की और उनसे माफी मांगी। इस 23 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि दोनों खिलाड़ियों के बीच खेले गए मैच के बाद उनके वैशाली के साथ हाथ नहीं मिलाने के कारण पैदा हुए विवाद पर उन्हें पछतावा है।

इस अवसर पर वैशाली के छोटे भाई और प्रतियोगिता में भाग ले रहे ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा और उनकी मां नागलक्ष्मी भी उपस्थित थी। याकुबोएव ने ‘चेसबेस इंडिया’ द्वारा ऑनलाइन साझा किए गए एक वीडियो में वैशाली से कहा, ‘जो कुछ हुआ, उसके लिए मुझे खेद है।’ वैशाली ने उनकी माफी स्वीकार कर ली और आश्वासन दिया कि वह नहीं चाहती कि जो कुछ हुआ उसके बारे में उन्हें बुरा लगे।

भारतीय खिलाड़ी ने कहा, ‘मैं चीजों को अच्छी तरह से समझती हूं। मुझे किसी बात का भी बुरा नहीं लगा और आपको भी बुरा महसूस करने की जरूरत नहीं है।’ याकुबोएव ने स्पष्ट किया कि उनका भारतीय खिलाड़ी का अनादर करने का कोई इरादा नहीं था। उन्होंने कहा, ‘हम दोनों के लिए यह अजीब स्थिति थी। मैं उस दिन जल्दी में था और सचमुच भूल गया। मैं आप दोनों को शुभकामनाएं देना चाहता हूं।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in