Champions Trophy 2025 : भारत के आगे नहीं चला जोर, अब फड़फड़ा रहे पीसीबी अध्यक्ष

Champions Trophy 2025 : भारत के आगे नहीं चला जोर, अब फड़फड़ा रहे पीसीबी अध्यक्ष
Published on

यूएई बोर्ड प्रमुख से की मुलाकात, 'हाइब्रिड मॉडल' अपनाने को तैयार, शर्त भी रखी

दुबई : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने अगले साल फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 'हाइब्रिड मॉडल' पर विचार-विमर्श के बीच दुबई में अमीरात (यूएई) क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख मुबाशिर उस्मानी से मुलाकात की। बैठक के संबंध में पीसीबी से जारी बयान के अनुसार नकवी ने उस्मानी को बताया कि पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी के लिए तैयार है और सभी तैयारियां तय समय पर हैं। बता दें कि उस्मानी आईसीसी की एसोसिएट सदस्यों की समिति के अध्यक्ष भी हैं।

सुरक्षा देने का वादा : सूत्रों के अनुसार नकवी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में स्थिति स्थिर है और इस बड़े आयोजन में भाग लेने वाली सभी टीमों को राज्य स्तरीय सुरक्षा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट की मेजबानी करने वाले स्टेडियमों में निर्माण कार्य भी तय समय पर चल रहा है और पाकिस्तान के लोग देश में सर्वश्रेष्ठ टीमों और खिलाड़ियों को खेलते हुए देखने के लिए उत्सुक हैं।

अड़ियल रुख के कारण बैठक मे फैसला नहीं हो सका :  यहां बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शुक्रवार को हुई बैठक के दौरान पीसीबी को फाइनल अल्टीमेटम दे दिया था। आईसीसी ने इस बैठक के दौरान पीसीबी से साफ-साफ कह दिया कि वह या तो 'हाइब्रिड मॉडल' अपनाए या फिर इस प्रतियोगिता से बाहर होने के लिए तैयार रहे। अब आईसीसी को पीसीबी के अंतिम जवाब का इंतजार है। अब आईसीसी की बैठक तभी बुलाई जाएगी जब पाकिस्तान अपने जवाब के साथ तैयार रहेगा। हालांकि शुक्रवार को खबर ये भी थी कि अगली बैठक शनिवार को होगी। लेकिन खबर लिखे जाने तक बैठक से संबधित कोई जानकारी सामने नहीं आयी थी। पीसीबी के 'हाइब्रिड मॉडल' पर अड़ियल रुख के कारण इसके कार्यकारी बोर्ड की बैठक मे कोई फैसला नहीं हो सका।

'हाइब्रिड मॉडल' ही रास्ता :  शुक्रवार की बैठक में पीसीबी ने 'हाइब्रिड मॉडल' को अस्वीकार किया था। हालांकि अब उसके तेवर थोड़े नरम पड़ गये हैं। सूत्रों के मुताबिक पीसीबी अब 'हाइब्रिड मॉडल' पर राजी हो गया है लेकिन इसके लिए उसने आईसीसी के सामने दो शर्तें रख दी है।

पहली शर्त : ये है कि पीसीबी चाहता है कि लाहौर को खिताबी मुकाबले के लिए बैकपर के तौर पर रखा जाए। अगर भारत फाइनल में नहीं पहुंचता तो खिताबी मुकाबला लाहौर में कराया जाए।

 दूसरी शर्त : ये है कि पीसीबी ये चाहता है कि जब भारत किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करे, तो वो टूर्नामेंट भी 'हाइब्रिड मॉडल' पर हो और पाकिस्तान अपने मुकाबले भारत के बाहर खेले। 'हाइब्रिड' मॉडल को अपनाया गया तो इस बात की संभावना अधिक है कि भारत के मैच यूएई में खेले जायेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in