Champions league : पीएसजी सेमीफाइनल में

पीएसजी ने पांच सत्र में तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

बर्मिंघम : एस्टन विला की क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में शानदार वापसी के बावजूद पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) इस इंग्लिश क्लब को 5–4 के कुल स्कोर से हराकर चैंपियंस लीग फुटबाॅल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल पहुंचने में सफल रहा। विला ने यहां खेले गए क्वार्टर फाइनल के दूसरे चरण में 3-2 से जीत हासिल की लेकिन पीएसजी ने पहले चरण का मैच 3-1 से जीता था और उसकी यह बढ़त आखिर में निर्णायक साबित हुई।  

पीएसजी ने पांच सत्र में तीसरी बार सेमीफाइनल में जगह बनाई है। विला का हौसला बढ़ाने के लिए प्रिंस विलियम भी स्टेडियम में मौजूद थे लेकिन पीएसजी ने विला पार्क में 27 मिनट के अंदर फुल बैक अशरफ हकीमी और नूनो मेंडेस के गोल की बदौलत चार गोल की बढ़त बना ली। विला ने हाफटाइम से पहले यूरी टाईलेमैन्स के गोल से वापसी की जबकि दूसरे हाफ के शुरू में जॉन मैकगिन और एज़री कोन्सा ने दो मिनट के अंतराल में गोल करके उसकी उम्मीद जगा दी।

केवल पीएसजी के गोलकीपर जियानलुइगी डोनारुम्मा ने इसके बाद शानदार बचाव करके विला को चौथा गोल करने से रोक दिया। इससे पहले लिवरपूल को हराने वाले पीएसजी का अगला मुकाबला एक अन्य इंग्लिश क्लब आर्सेनल में हो सकता है, जो पहले चरण से रियाल मैड्रिड से 3-0 से आगे है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in