इस मैच में होगी Bumrah की वापसी, MI ने किया खुलासा

बेंगलुरु के खिलाफ खेलते हुए दिख सकते हैं बुमराह
इस मैच में होगी Bumrah की वापसी, MI ने किया खुलासा
Published on

मुंबई - मुंबई इंडियंस और उसके फैंस के लिए एक बड़ी राहत की खबर आई है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह रविवार को आखिरकार मुंबई इंडियंस से जुड़ गए हैं। टीम का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में होना है, और बुमराह के इस मैच में खेलने की पूरी संभावना है।

मुंबई इंडियंस ने इस खुशी को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक जबरदस्त वीडियो के जरिए साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। इस वीडियो को "दहाड़ने को तैयार" कैप्शन के साथ पोस्ट किया गया।

हार्दिक से मिले संकेत

लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ मैच से पहले हार्दिक पांड्या ने जसप्रीत बुमराह की वापसी को लेकर संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि बुमराह बहुत जल्द टीम में लौटने वाले हैं। उनकी वापसी से मुंबई इंडियंस को बड़ी राहत मिलेगी, क्योंकि टीम अभी तक इस आईपीएल सीज़न में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन नहीं दिखा सकी है।

अब तक मुंबई इंडियंस ने कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिनमें से केवल एक में जीत मिली है जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में एमआई फिलहाल अंक तालिका में आठवें स्थान पर है। जसप्रीत बुमराह के लौटने से न केवल गेंदबाज़ी आक्रमण को मजबूती मिलेगी, बल्कि वो टीम की नेतृत्व क्षमता में भी अहम भूमिका निभा सकेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in