फुटबॉल मैच के लिये भारत आयेंगे बोल्ट

आठ ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता महानतम खिलाड़ियों में से एक बोल्ट महान फुटबॉल खिलाड़ियों, बॉलीवुड हस्तियों और अन्य जाने माने लोगों के साथ फुटबॉल मैच खेलेंगे।
फुटबॉल मैच के लिये भारत आयेंगे बोल्ट
Published on

मुंबई : महान फर्राटा धावक उसैन बोल्ट एक अक्टूबर को एक नुमाइशी फुटबॉल मैच के लिये भारत आयेंगे। आठ ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता महानतम खिलाड़ियों में से एक बोल्ट महान फुटबॉल खिलाड़ियों, बॉलीवुड हस्तियों और अन्य जाने माने लोगों के साथ फुटबॉल मैच खेलेंगे।


बोल्ट बेंगलुरू एफसी और मुंबई सिटी एफसी दोनों के लिये एक एक हाफ खेलेंगे। वह 30 सितंबर से शुरू हो रहे प्यूमा के दो दिवसीय जश्न के सिलसिले में यहां आ रहे हैं। इस मैच के लिये टिकट खरीदने होंगे।

प्यूमा भारत के प्रबंध निदेशक कार्तिक बालागोपालन ने कहा, ‘हमारा मानना है कि खेलों में समुदायों को प्रेरित करने और एकजुट करने की ताकत है। फुटबॉल भारतीय युवाओं में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है और उसेन बोल्ट को यहां फुटबॉल खेलने के लिये बुलाकर हम इसका जश्न मनाना चाहते हैं।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in