बाॅलीवुड के ‘मुन्ना भाई’ ने खरीदी क्रिकेट टीम | Sanmarg

बाॅलीवुड के ‘मुन्ना भाई’ ने खरीदी क्रिकेट टीम

नयी दिल्ली : बाॅलीवुड के ‘मुन्ना भाई’ संजय दत्त ने क्रिकेट जगत में इंट्री मारी है। संजय दत्त ने जिम्बाब्वे एफ्रो टी-10 लीग में टीम खरीदी है। जिस टीम को संजय दत्त ने खरीदी है उसका नाम हरारे हरिकेन है। इस लीग की शुरुआत 20 जुलाई से होगी। अभिनेता संजय दत्त एरीज ग्रुप ऑफ कंपनीज के संस्थापक सोहन रॉय के साथ टीम के सह मालिक होंगे। इस लीग के लिये जिम्बाब्वे क्रिकेट ने अबु धाबी टी-10 लीग कराने वाली संस्था टी-10 ग्लोबल स्पोर्ट्स के साथ समझौता किया है।

जिम्बाब्वे एफ्रो टी-10 लीग 9 दिन का टूर्नामेंट होगा। लीग 20 जुलाई से शुरू होगी और फाइनल 29 जुलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में फाइनल खेला जाएगा। टूर्नामेंट में कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी। संजय दत्त की हरारे हरिकेन के अलावा, डरबन कलंदर्स, केपटाउन सैंप आर्मी, बुलावायो ब्रेव्स और जॉबर्ग लायंस जिम एफ्रो टी-10 लीग में हिस्सा लेने वाली अन्य चार टीमें होंगी। 2 जुलाई को हरारे में प्लेयर ऑक्शन होगा।

क्रिकेट जगत में इंट्री मारने वाले संजय दत्त ने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां क्रिकेट को धर्म की तरह माना जाता है। ऐसे में हमारी ड्यूटी है कि हम इस खेल को दुनिया के हर कोने तक पहुंचाये। बता दें कि दुनियाभर में चार टी-10 लीग खेली जाती है। अबू धाबी टी-10 यूएई में खेली जाती है जिसमें 8 टीम, विंसेंट प्रीमियर लीग वेस्टइंडीज में खेली जाती है जिसमें 6 टीम, जिम-एफ्रो टी-1 जिम्बाब्वे में खेली जाती है जिसमें 6 टीम और लंका टी-10 श्रीलंका में खेली जाती है जिमें 5 टीम हिस्सा लेती हैं।

Visited 85 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर