बर्मिंघम टेस्ट : भारत ने इंग्लैंड को 407 रन पर समेटा

मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके, जबकि आकाश दीप ने 4 विकेट लिए
बर्मिंघम टेस्ट : भारत ने इंग्लैंड को 407 रन पर समेटा
Published on

बर्मिंघम : भारत ने बर्मिंघम टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड को 407 रनों पर आलऑउट कर दिया। मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट झटके, जबकि आकाश दीप ने 4 विकेट लिए। इसी के साथ भारत ने पहली पारी में 180 रन की बढ़त हासिल कर ली है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम ने दूसरी पारी में बिना नुकसान के 41 रन बना लिए थे।


टीम की कुल बढ़त 221 रन हो चुकी थी। यशस्वी जायसवाल 22 और केएल राहुल 18 रन बनाकर खेल रहे थे। शक्रवार को इंग्लैंड ने 77/3 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया था। पहले सेशन में इंग्लिश टीम ने 84 रन के स्कोर पर जो रूट (22 रन) और बेन स्टोक्स (शून्य) के विकेट गंवा दिए थे।

यहां से हैरी ब्रूक (158 रन) और जैमी स्मिथ (नाबाद 184 रन) ने छठे विकेट के लिए 303 रन की साझेदारी करके इंग्लैंड की वापसी कराई। ब्रूक के आउट होने के बाद इंग्लिश टीम को आलऑउट होने में समय नहीं लगा। टीम ने आखिरी 5 विकेट 20 रन बनाने में गंवा दिए। मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम पहली पारी में 587 रन पर आलऑउट हो गई थी। कप्तान शुभमन गिल ने 269 रन बनाए थे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in