BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज स्थगित की

BCCI के एक सूत्र ने बिना कोई विवरण दिए बताया, ‘हम दिसंबर में एक वैकल्पिक सीरीज आयोजित करने की कोशिश करेंगे लेकिन अभी इस पर काम चल रहा है।
BCCI ने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीरीज स्थगित की
Published on

नयी दिल्ली : भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की घरेलू सीरीज को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने स्थगित कर दिया है और इसी समय विश्व चैंपियन टीम के लिए एक वैकल्पिक कार्यक्रम तैयार करने की कोशिश कर रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और इतने ही T-20 अंतरराष्ट्रीय मैच ICC के भविष्य दौरा कार्यक्रम का हिस्सा थे और इनके कोलकाता तथा कटक में खेले जाने की उम्मीद थी। BCCI के एक सूत्र ने बिना कोई विवरण दिए बताया, ‘हम दिसंबर में एक वैकल्पिक सीरीज आयोजित करने की कोशिश करेंगे लेकिन अभी इस पर काम चल रहा है।

जहां तक बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज का सवाल है तो हमें इसके लिए मंजूरी नहीं मिली है।’ इस महीने की शुरुआत में ICC वनडे विश्व कप जीतने के बाद बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज टीम की पहली सीरीज हो सकती थी। हालांकि इस बारे में अधिक जानकारी नहीं दी गई लेकिन दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण राजनयिक संबंधों ने सीरीज के कार्यक्रम में बदलाव में भूमिका निभाई होगी। बांग्लादेश की एक न्यायाधिकरण अदालत ने सोमवार को देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को मानवता के विरुद्ध कथित अपराधों के लिए मौत की सजा सुनाई।

इस उथल-पुथल के कारण वहां छिटपुट हिंसा देखी गई है और इस घटनाक्रम के बाद भारत के साथ बांग्लादेश के संबंध भी खराब हो गए हैं। ढाका की अंतरिम सरकार ने भारत से हसीना को सौंपने की मांग की है जो अपने देश से भागकर यहां रह रही हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के एक अधिकारी ने बताया, ‘हमें BCCI से सीरीज रद्द करने के संबंध में एक पत्र मिला है और अब हम नई तारीखों या विस्तृत जानकारी का इंतजार कर रहे हैं।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in