

इंदौर : इंदौर में ICC विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप का मुकाबला खेलने आई ऑस्ट्रेलियन टीम की दो खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (MPCA) ने ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेटरों का कथित तौर पर पीछा करने और छेड़छाड़ की शर्मनाक घटना पर गहरा दु:ख और नाराजगी व्यक्त की। पुलिस ने गुरुवार सुबह शहर के खजराना रोड इलाके में हुई इस घटना में शामिल आदमी को गिरफ्तार कर लिया है।
खिलाड़ी को गलत तरीके से छुआ और भाग गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों क्रिकेटर अपने होटल से बाहर निकलीं और एक कैफे की ओर जा रही थीं, तभी मोटरसाइकिल पर सवार एक आदमी ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। इलाके की सब इंस्पेक्टर निधि रघुवंशी के मुताबिक इस आदमी ने कथित तौर पर उनमें से एक को गलत तरीके से छुआ और भाग गया।
MPCA ने क्या कहा
MPCA ने एक बयान में कहा, ‘MPCA इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ हुई गलत हरकत और गलत व्यवहार की परेशान करने वाली घटना से बहुत दु:खी है।’ इसमें कहा गया, ‘किसी भी महिला को ऐसा ‘ट्रॉमा’ कभी नहीं सहना चाहिए। इस बुरी घटना से MPCA में हर वो व्यक्ति प्रभावित हुआ है जो महिलाओं का सम्मान करता है।’ बयान में कहा गया, ‘खिलाड़ी इस दर्दनाक अनुभव से उबरकर हिम्मत और पक्के इरादे के साथ शनिवार को दक्षिण अफ्रीका के साथ मुकाबले में खेल रही हैं, यह देखना सच में प्रेरणा देने वाला है।’
सुरक्षा अधिकारी से संपर्क किया
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की जोड़ी ने अपनी टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस से संपर्क किया जिन्होंने स्थानीय सुरक्षा संपर्क अधिकारियों के साथ मिलकर मदद के लिए एक गाड़ी भेजी। जानकारी मिलने पर सहायक पुलिस आयुक्त हिमानी मिश्रा दोनों खिलाड़ियों से मिलीं, उनके बयान दर्ज किए और एमआईजी पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की।
शहर की छवि पर बुरा असर पड़ा है
संघ के बयान में कहा गया, ‘इतने साल में इंदौर ने मेहमान टीमों और अन्य क्षेत्रों के जाने-माने लोगों के लिए एक सुरक्षित जगह के तौर पर नाम कमाया है। यह बहुत दु:ख की बात है कि एक आदमी की गलत हरकत से इतना नुकसान हुआ है और शहर की छवि पर बुरा असर पड़ा है।’ इसके अनुसार, ‘मेजबान होने के नाते MPCA ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम से इस दु:खद और बुरी घटना के लिए दिल से माफी मांगता है जबकि हमारा शहर सुरक्षा, शालीनता और मेहमाननवाजी के लिए मशहूर है।’
MPCA ने स्थानीय पुलिस के तुरंत कार्रवाई करने की भी तारीफ की, और कहा कि उन्होंने ‘बहुत कम समय में आरोपी की पहचान करके उसे पकड़ लिया।’ बयान में कहा गया, ‘स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने सभी आधिकारिक ‘मूवमेंट’ के दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मेहनत की है। इस टूर्नामेंट के दौरान भी टीमों को महाकाल मंदिर और टीम तथा खिलाड़ियों द्वारा चुनी गई अलग-अलग जगहों पर जाने के लिए पूरी सुरक्षा दी गई थी।’ इसके अनुसार, ‘इसलिए इस घटना में यह जांचना जरूरी है कि क्या खिलाड़ियों ने होटल के बाहर आने-जाने के लिए सुरक्षा कवर मांगा था, या सुरक्षा के लिए कोई अनुरोध नहीं किए जाने पर यह ‘मूवमेंट’ हुआ।’