Asian Games 2023: अपने ही देश की खिलाड़ी को एथलीट स्वप्ना बर्मन ने कहा ‘ट्रांसजेंडर’, ये है पूरा मामला

Asian Games 2023: अपने ही देश की खिलाड़ी को एथलीट स्वप्ना बर्मन ने कहा ‘ट्रांसजेंडर’, ये है पूरा मामला
Published on

होंगझोउ: भारत की हेप्टाथेलॉन(बाधा दौर) खिलाड़ी स्वप्ना बर्मन एशियन गेम्स 2023 में मेडल जीतने से चूक गई। इस बारे में उन्होंने ट्वीट कर बड़ा आरोप लगाया है। स्वप्ना ने अपने ही देश की एथलीट नंदिनी अगासरा पर आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया कि वो पोडियम फिनिश करती लेकिन एक ट्रांसजेंडर वुमेन के कारण ऐसा नहीं कर पाईं और एक तरह से उनसे ब्रॉन्ज मेडल छीन लिया गया। बता दें कि नंदिनी अगासरा ने इस बार एशियन गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता है।

'ट्रांसजेंडर महिला के कारण गंवाया मेडल'
एशियन गेम्स 2023 के हेप्टाथलॉन इवेंट में स्वप्ना बर्मन ने 5708 अंकों के साथ चौथा स्थान पर रहीं। वो भारत की ही एथलीट नंदिनी असागरा (5712) से करीब 4 अंक ही पीछे रह गईं थीं। जिन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता है। हालांकि, इवेंट के एक दिन बाद सोशल मीडिया पर स्वप्ना ने बड़ा आरोप लगाया। स्वप्ना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा कि मैंने चीन के हांग्जो में आयोजित एशियन गेम्स में एक ट्रांसजेंडर महिला के कारण अपना ब्रॉन्ज मेडल गंवाया है। मैं अपना पदक वापस चाहती हूं क्योंकि ये एथलेटिक्स के नियमों के खिलाफ है। कृपया मेरी मदद करें और इसमें मेरा सहयोग करें। हालांकि, सोशल मीडिया पर आलोचना के बाद एथलीट ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया था। हैशगेट 'प्रोटेस्टफॉरफेयरप्ले' के साथ की गई पोस्ट में स्वप्ना ने इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालीं नंदिनी असागरा के बारे में नहीं लिखा है लेकिन ऐसे कयास लगाए जा रहे स्वप्ना का इशारा नंदिनी की तरफ ही था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in