अर्जुन-इलावेनिल की जोड़ी ने सोने पर साधा निशाना

चीनी जोड़ी शुरूआती दौर में आगे थी लेकिन भारतीय जोड़ी ने 9-5 और 10-1 के स्कोर से उबरते हुए शानदार वापसी करके स्वर्ण जीता। इलावेनिल इससे पहले महिला वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल स्वर्ण जीत चुकी हैं।
अर्जुन-इलावेनिल
अर्जुन-इलावेनिल
Published on

कजाकिस्तान : भारत के अर्जुन बाबूता और इलावेनिल वालारिवन ने यहां चल रही 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। भारतीय जोड़ी ने चीन के डिंगके लू और शिनलु पेंग को 17-11 से हराया। चीनी जोड़ी शुरूआती दौर में आगे थी लेकिन भारतीय जोड़ी ने 9-5 और 10-1 के स्कोर से उबरते हुए शानदार वापसी करके स्वर्ण जीता। इलावेनिल इससे पहले महिला वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल स्वर्ण जीत चुकी हैं।

वहीं बाबूता ने रूद्रांक्ष पाटिल और किरण जाधव के साथ पुरुष 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में पीला तमगा जीता है। भारत की शांभवी श्रवण और नारायण प्रणव की जोड़ी ने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम जूनियर वर्ग में स्वर्ण जीता। उन्होंने चीन को 16-12 से हराया। भारतीय टीम क्वालीफिकेशन में दो चीनी टीमों के पीछे थी लेकिन एक देश से एक ही टीम भाग ले सकती है तो चीन के तांग हुइकी और हान यिनान क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहने के कारण फाइनल में पहुंचे।

भारतीय टीम ने 629.5 स्कोर किया जबकि चीन 2 का स्कोर 632.5 और चीन 1 का स्कोर 630 था। शांभवी ने 105.4, 105.2 और 104.4 स्कोर किया जबकि प्रणव ने 103.7, 105.7 और 105.1 स्कोर किया। भारत की ईशा टकसाले और हिमांशु क्वालीफिकेशन में 628.6 स्कोर करके चौथे स्थान पर रहे। शांभवी इससे पहले ह्रदय श्री कोंडुर और ईशा अनिल के साथ 1896.2 के जूनियर विश्व रिकार्ड के साथ महिला जूनियर 10 मीटर एयर राइफल टीम का स्वर्ण जीत चुकी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in