Asian Games 2023: भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने जीता स्वर्ण पदक, मैच के बीच हुआ बवाल

Asian Games 2023: भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने जीता स्वर्ण पदक, मैच के बीच हुआ बवाल
Published on

होंगझोउ: भारतीय मेंस कबड्डी टीम ने एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीत लिया है। ईरान और भारत के बीच मुकाबला हुआ। मैच के दौरान जमकर विवाद हुआ। अंत में भारतीय टीम ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। इससे पहले भारतीय महिला कबड्डी टीम ने ताइवान को हराकर गोल्ड मेडल जीता था। वहीं, क्रिकेट में मेंस टीम ने भी गोल्ड मेडल जीत लिया है।

इस मैच में टीम इंडिया ने ईरान को 33-29 से हरा दिया। मुकाबले में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी और ईरान ने 3-1 की बढ़त बनाई थी। लेकिन फिर भारत ने वापसी की और स्कोर को 5-5 से बराबर किया। उसके बाद ईरान ने वापसी की और 9-6 से बढ़त बना ली। फिर भारत ने वापसी की और हाफ टाइम तक स्कोर 17-13 हुआ, जहां भारत लीडिंग पोजीशन पर था। दूसरी ओर ईरान की पूरी टीम ऑलआउट हो गई थी। आगे मैच के दौरान दोनों का स्कोर 28-28 से बराबरी पर पहुंच गया। इसके बाद मैच के दौरान पॉइंट को लेकर विवाद खड़ा हो गया, जिसके चलते मैच को 30 मिनट तक रोक कर रखा गया। मैच खत्म होने में 3 मिनट थे, तभी भारत को 3 और ईरान को एक एंक दिया गया। इसपर ईरान ने विरोध भी किया। जिसके बाद दोनों टीमों को एक-एक स्कोर मिले। विवाद इतना बढ़ गया की भारतीय खिलाड़ी कोर्ट पर ही बैठ गए और गेम रुक गया। बाद में फैसला भारत के हक में आया और उन्हें 3 अंक दिए गए। ईरान ने फिर विरोध किया, मगर गेम शुरू हुआ और भारत ने जीत अपने नाम की।

एशियन गेम्स 2023 में भारत के नाम 106 मेडल
एशियन गेम्स 2023 में सभी इवेंट को मिलाकर भारतीय टीम ने अब तक 106 मेडल जीत लिया है। इसमें 28 गोल्ड मेडल शामिल है। इसके अलावा 37 सिल्वर और 41 ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। खिलाड़ियों की शानदार प्रदर्शन को लेकर पीएम मोदी ने भी आज ट्विट कर बधाई दी और खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in