होंगझोउ: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम ने कमाल कर दिया। सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही टीम इंडिया एशियन गेम्स के क्रिकेट के इवेंट में फाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी है। इस मैच में भारत को बड़ी आसानी से जीत मिल गई।
टॉस जीतकर भारत ने की बॉलिंग
टीम इंडिया के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 96 रन ही बना सकी। मैच में वाशिंगटन सुंदर ने दो विकेट, अर्शदीप सिंह, तिलक वर्मा, रवि बिश्नोई और शाहबाज अहमद ने एक-एक विकेट झटके। इस दौरान साई किशोर ने 4 ओवर में सिर्फ 12 रन देकर तीन विकेट झटके और भारत के सबसे सफल गेंदबाज रहें।
भारत ने की शानदार बैटिंग
97 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए यह टार्गेट बेहद आसान था। टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। भारत ने पहले ही ओवर में 0 के स्कोर पर अपना पहला विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गंवा दिया। यह भारत के लिए बड़ा झटका था। लेकिन यहां से टीम इंडिया के स्टार बैटर ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा ने विस्फोटक बल्लेबाजी शुरू की और टीम इंडिया को 9.2 ओवर में ही इस मैच को जिता दिया। तिलक वर्मा ने अर्धशतक लगया। इस दौरान उन्होंने 2 चौके और 6 छक्के भी जड़े। इस मैच में प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अर्शदीप सिंह ने टीम को जीत दिलाई।