एशियाई कप क्वालीफायर : भारत की भिड़ंत मजबूत तिमोर लेस्ते से

पांच टीम के ग्रुप बी में इराक अभी शीर्ष पर चल रही है
एशियाई कप क्वालीफायर : भारत की भिड़ंत मजबूत तिमोर लेस्ते से
Published on

थाईलैंड : एएफसी महिला एशियाई कप 2026 क्वालीफायर के पहले मैच में शानदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम रविवार को यहां तिमोर लेस्ते के खिलाफ भी जीत की लय जारी रखना चाहेगी। पांच टीम के ग्रुप बी में इराक अभी शीर्ष पर चल रही है। उसने मंगोलिया पर 5-2 की जीत और तिमोर लेस्ते से 0-0 ड्रॉ खेला जिससे उसके चार अंक हैं।

वहीं मंगोलिया को पहले मैच में 13-0 से हराने वाली भारतीय टीम और थाईलैंड के तीन तीन अंक हैं। थाईलैंड ने तिमोर लेस्ते को 4-0 से हराया था। तिमोर लेस्ते की टीम रैंकिंग में मंगोलिया से 32 पायदान नीचे 158वें स्थान पर है। पर भारतीय महिला टीम के कोच क्रिस्पिन छेत्री का मानना है कि यह दक्षिणपूर्वी एशियाई टीम कड़ी चुनौती पेश करेगी।

छेत्री ने कहा, ‘मंगोलिया की तुलना में तिमोर लेस्ते बेहतर रूप से संगठित टीम है और मुझे लगता है कि इराक की तुलना में भी वह रक्षात्मक रूप से अच्छी हैं। तिमोर लेस्ते की टीम जवाबी हमले करना पसंद करती हैं।’ वहीं 70वें स्थान पर काबिज भारत ने पहले कभी तिमोर लेस्ते का सामना नहीं किया है जिसके कोच इंडोनेशिया के एमरल बिन बुस्तामाम हैं। मंगोलिया की तुलना में तिमोर लेस्ते अंतरराष्ट्रीय फ़ुटबॉल में अधिक सक्रिय है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in