क्या हाॅकी खिलाड़ियों की कीमत बस इतनी ? | Sanmarg

क्या हाॅकी खिलाड़ियों की कीमत बस इतनी ?

harmanpreet_singh_hockey

दीपक राम

कोलकाता : भारत के सबसे लोकप्रिय खेल की बात आती है तो लोगों की जुबां पर क्रिकेट सबसे पहले आता है। हर साल आईपीएल में खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपये लुटाये जाते हैं। वहीं बात हाॅकी की आती है तो दूर-दूर तक कोई नजर नहीं आता। दरअसल कुछ महीने बाद ही देश में हाॅकी इंडिया लीग (एचआईएल) शुरू होने जा रही है। इसके लिए हाल ही में महिला और पुरुष खिलाड़ियों की नीलामी हुई। नीलामी में खर्च रकम आईपीएल की तुलना में बेहद कम है। एचआईएल नीलामी में पुरुषों में सबसे महंगा खिलाड़ी 78 लाख रुपये तथा लड़कियों में 32 लाख रुपये में बिका। ऐसे में क्या अंतरराष्ट्रीय हाॅकी खिलाड़ियों की कीमत बस इतनी ही है ? सवाल यह है कि क्रिकेट से हाॅकी इतना पीछे क्यों होता जा रहा है ?

लीग के लिये महिला और पुरुष टीमों की हुई नीलामी में करीब एक हजार खिलाड़ियों का नाम शामिल था। महिला टीमों के लिए पर्स दो करोड़ रुपये और पुरुषों के लिए यह रकम चार करोड़ रुपये थी। यानी कुल छह करोड़ रुपये। आईपीएल में इससे कई गुणा अधिक रकम सिर्फ एक खिलाड़ी पर खर्च की जाती है। महिला हाॅकी लीग के नीलामी में चार टीमें शामिल हुई थीं। पुरुष टीमों में यह संख्या छह थी। खिलाड़ियों की संख्या और टीमों के बढ़ने पर पर्स के बढाये जाने की योजना है।

-दिन ब दिन हाॅकी को ‘बौना’ बनाते जा रहा क्रिकेट

क्रिकेट दिन ब दिन हाॅकी को ‘बौना’ बनाते जा रहा है। वैसे तो देश में हाॅकी को राष्ट्रीय खेल के नाम से जाना जाता है लेकिन इस खेल की याद लोगों को तब आती है जब हाॅकी के खिलाड़ी किसी बड़े टूर्नामेंट में पदक जीतकर आते हैं। इसके अलावा हाॅकी टीम घरेलू और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई टूर्नामेंट खेलती है, लेकिन किसी को कोई सुध बुध नहीं रहती है। यही कारण है कि देश में इस खेल की लोकप्रियता लगातार क्रिकेट की तुलना में काफी कम होते जा रही है। इसी वजह से स्पाॅन्सर की भी कमी रहती है।

2017 में बंद हो गयी हाॅकी इंडिया लीग पूरे सात साल बाद फिर से आयोजित होगी। 2013 से 2017 तक इसे आयोजित किया गया था लेकिन आर्थिक कारणों से इसे बंद करना पड़ा था। इस लीग की फिर से शुरुआत करना अहम है। अगले सीजन में यह और बड़ी लीग होगी। हाॅकी को लेकर एक बार फिर से अच्छा माहौल बना है। वहीं रही खिलाड़ियों की नीलामी में खर्च रकम की तो 4 करोड़ रुपये का पर्स ही तय था। ऐसे में कोई भी फ्रेंचाइजी इससे बाहर तो जा नहीं सकती।हाॅकी बंगाल के महासचिव इस्तियाक अली

कबड्डी खिलाड़ी भी आगे

क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों के खिलाड़ियों से भी तुलना की जाये तो हाॅकी के धुरंधर इसमें भी पीछे हैं। बात कबड्डी की कर रहे हैं। कुछ महीने पहले ही प्रो कबड्डी लीग 2024 के लिये खिलाड़ियों की नीलामी हुई। यहां करोड़ों रुपये खिलाड़ियों पर लुटाये गये। टाॅप 5 खिलाड़ियों में सचिन तंवर 2.15 करोड़ रुपये, मोहम्मदरेजा शादलोई चियानेह 2.07 करोड़, गुमान सिंह 1.97 करोड़, पवन सरहावत 1.72 करोड़ और भारत हुड्डा 1.30 करोड़ रुपये में बिके थे। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि कबड्डी के खिलाड़ियों की तुलना में हाॅकी के खिलाड़ी कितने पीछे हैं।

पुरुषों में टॉप पांच सबसे महंगे खिलाड़ी

हरमनप्रीत सिंह : 78 लाख रुपये

अभिषेक : 72 लाख रुपये

हार्दिक सिंह : 70 लाख रुपये

अमित रोहिदास : 48 लाख रुपये

जुगराज सिंह : 48 लाख रुपये

महिलाओं में टॉप पांच सबसे महंगी खिलाड़ी

उदिता दुहन : 32 लाख रुपये

यिब्बी जानसन : 29 लाख रुपये

लालरेम्सियामी : 25 लाख रुपये

सुनेलिता टोप्पो : 24 लाख रुपये

संगीता कुमारी : 22 लाख रुपये

 

Visited 165 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर