All England Badminton Championships : लक्ष्य अंतिम आठ में, मालविका हारीं

ऑल इंग्लैंड बैडमिंटन चैंपियनशिप: लक्ष्य सेन की जीत
All England Badminton Championships : लक्ष्य अंतिम आठ में, मालविका हारीं
Published on

बर्मिंघम : भारत के लक्ष्य सेन ने गुरुवार को यहां ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी को सीधे गेम में हराकर उलटफेकर करते हुए पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जबकि महिला एकल खिलाड़ियों का अभियान मालविका बंसोड के हारने के बाद समाप्त हो गया। लक्ष्य ने एक तरफा मुकाबले में क्रिस्टी को 21-13, 21-10 से पराजित करने में महज 36 मिनट लगाए। इस जीत से लक्ष्य का क्रिस्टी के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 3-4 हो गया है। 

पेरिस ओलंपिक के बाद लक्ष्य तीसरे वरीय क्रिस्टी के खिलाफ पहली दफा खेल रहे थे। लक्ष्य ने शुरू से ही दबदबा बनाया और आसानी से जीत दर्ज की। वहीं मालविका प्री क्वार्टरफाइनल में दो बार की विश्व चैंपियन अकाने यामागुची से सीधे गेम में हार गईं। दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी यामागुची को दुनिया की 28वें नंबर की खिलाड़ी मालविका महज 33 मिनट में 21-16, 21-13 से हराने में जरा भी पसीना नहीं बहाना पड़ा।  

यामागुची का अब मालविका के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 4-0 हो गया है। इससे पहले बुधवार को दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु भी महिला एकल से बाहर हो गई थीं। सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी पुरुष युगल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंच गई। पिछले महीने अपने पिता के निधन के बाद कोर्ट पर लौटे सात्विक और चिराग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए डेनमार्क के डेनियल लुंडगार्ड और मैड्स वेस्टरगार्ड को 40 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-15 से हराया।

अब उनका सामना चीन के हाओ नान शि और वेइ हान जेंग से होगा। जीत के बाद सात्विक ने अपनी ऊंगली आसमान की ओर उठाई और ऊपर देखते रहे। शायद अपने पिता को तलाश रहे थे। उन्होंने कहा, ‘यह बहुत कठिन है लेकिन जीवन ऐसा ही है।’ सात्विक ने दुख के क्षण में साथ रहने के लिये चिराग को धन्यवाद देते हुए कहा,‘वह उस समय मेरे घर आया। हमने थोड़ा अभ्यास किया और मैं उसका शुक्रगुजार हूं।

वह मेरी चोट के समय भी मेरे साथ था। उसके माता पिता और हमारे कोच भी आये। मेरे पिता हमेशा चाहते थे कि वे हमारे यहां आयें।’ चिराग ने कहा, ‘सात्विक ने इतना सब झेला और यहां खेलने का फैसला किया। कोई और ऐसा नहीं कर सकता था। वह काफी मजबूत है और मुझे गर्व है कि वह मेरा जोड़ीदार है।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in