ICC World Cup 2023 schedule: क्रिकेट ‘महाकुंभ’ की हुई शुरुआत, डेट,टाइमिंग और वेन्यू की पूरी जानकारी

ICC World Cup 2023 schedule: क्रिकेट ‘महाकुंभ’ की हुई शुरुआत, डेट,टाइमिंग और वेन्यू की पूरी जानकारी
Published on
नई दिल्ली: क्रिकेट का 'महाकुंभ' यानी वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों टीम आमने-सामने है। दोनों ही टीमें एक दुसरे के खिलाफ मजबूत है। बता दें कि बुधवार(04 अक्टूबर) को आईसीसी कैप्टन्स डे सेलीब्रेट किया गया। इस साल विश्वकप 2023 में कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है। जिनमें नीदरलैंड और अफगानिस्तान की टीमें शामिल है।

किस टीम के कौन हैं कप्तान ?

इस साल विश्वकप में सभी 10 टीमों के कप्तान के बारे में बात करें तो भारत की कप्तानी रोहित शर्मा संभालेंगे। पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम हैं। इंग्लैंड टीम की कमान जॉस बटलर के पास है। वनडे की बेस्ट टीम कही जाने वाली ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस हैं। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन हैं लेकिन पहले मैच में केन चोटिल हैं। इस वजह से वह पहले मैच में नहीं खेल रहे। वहीं, श्रीलंका टीम की जिम्मेदारी कप्तान दासुन शनाका के हाथों में है। बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम को टेम्बा बावुमा लीड कर रहे हैं। जबकि नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स हैं। 10वीं टीम अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहि वर्ल्ड कप में टीम की कप्तानी करेंगे।

भारतीय टीम का विश्वकप में शेड्यूल

8 अक्टूबर- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई दोपहर 2:00 बजे
11 अक्टूबर-  भारत अफगानिस्तान अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली दोपहर 2:00 बजे
14 अक्टूबर-  भारत पाकिस्तान नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद दोपहर 2:00 बजे
19 अक्टूबर-  भारत बांग्लादेश एमसीए स्टेडियम, पुणे दोपहर 2:00 बजे
22 अक्टूबर-  भारत न्यूजीलैंड एचपीसीए स्टेडियम, हैदराबाद दोपहर 2:00 बजे
29 अक्टूबर-  भारत इंग्लैंड इकाना स्टेडियम, लखनऊ दोपहर 2:00 बजे

2 नवंबर-  भारत श्रीलंका वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई दोपहर 2:00 बजे
5 नवंबर- भारत दक्षिण अफ्रीका ईडन गार्डन, कोलकाता दोपहर 2:00 बजे
12 नवंबर- भारत नीदरलैंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु दोपहर 2:00 बजे

बता दें कि विश्वकप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in