भारतीय गेंदबाजों की फिरकी में उलझे अफ़्रीकी बल्लेबाज, 270 पर ढ़ेर

कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा ने गेंदबाजी से ढाया कहर, लिए 4-4 विकेट
भारतीय गेंदबाजों की फिरकी में उलझे अफ़्रीकी बल्लेबाज, 270 पर ढ़ेर
Shailendra Bhojak
Published on

विशाखापत्तनम: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीवीएस लक्ष्मण स्टेडियम में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों की शानदार रणनीति ने उन्हें 270 रनों पर समेट दिया।

कुलदीप यादव की फिरकी में उलझे अफ़्रीकी बल्लेबाज

मैच की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने आक्रामक रुख अपनाया। टॉप ऑर्डर में क्विंटन डी कॉक और अन्य ओपनर्स ने तेजी से रन बनाए, लेकिन भारतीय कप्तान ने जल्दी ही स्पिन और पेस का मिश्रण अपनाया। कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी से कमाल कर दिखाया। उन्होंने लगातार दो मैचों में चार-चार विकेट हासिल किए, जो उनकी फॉर्म का प्रमाण है। कुलदीप ने मध्यक्रम को ध्वस्त करते हुए दक्षिण अफ्रीका को 300 रनों के पार जाने से रोक दिया। उनके स्पेल में विकेटों की झड़ी लग गई, और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज घुटनों पर आ गए।

प्रसिद्ध कृष्णा ने झटके 4 विकेट

इस बीच, युवा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने अंतिम झटका दिया। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका की पारी का आखिरी विकेट लिया और मैच में चार विकेट हासिल कर मैन ऑफ द मूमेंट बन गए। प्रसिद्ध का दूसरा स्पेल शानदार रहा, जहां उन्होंने मात्र 34 रन देकर चार विकेट झटके। अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने भी पावरप्ले में कसी हुई गेंदबाजी की, जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 270 पर सिमट गया। जहां एक समय 300-350 रनों का लक्ष्य नजर आ रहा था, वहां भारतीय गेंदबाजों ने शानदार कमबैक किया।

भारत के सामने 271 का लक्ष्य

अब भारत को 271 रनों का लक्ष्य हासिल करना है। बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल जैसे सितारे उतरेंगे। यह न सिर्फ सीरीज का फैसला करेगा, बल्कि युवा खिलाड़ियों के लिए बड़ा मौका भी बनेगा। दर्शकों में उत्साह चरम पर है, और सोशल मीडिया पर फैंस भारतीय गेंदबाजों की तारीफ कर रहे हैं।

यह मैच भारत के लिए सम्मान की लड़ाई है। दक्षिण अफ्रीका की मजबूत गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों को संयम बरतना होगा। कुल मिलाकर, यह सीरीज क्रिकेट प्रेमियों के लिए यादगार साबित हो रही है।

दक्षिण अफ्रीका पारी

क्विंटन डिकॉक बो कृष्णा 106

रेयान रिकलटन कैच राहुल बो अर्शदीप 00

तेम्बा बावुमा कैच कोहली बो जडेजा 48

मैथ्यू ब्रीट्जके पगबाधा कृष्णा 24

एडेम मारक्रम कैच कोहली बो कृष्णा 01

डेवाल्ड ब्रेविस कैच रोहित बो कुलदीप 29

मार्को यानसेन कैच जडेजा बो कुलदीप 17

कोर्बिन बोश कैच एवं बो कुलदीप 09

केशव महाराज नाबाद 20

लुंगी एनगिडी पगबाधा कुलदीप 01

ओर्टनील बार्टमैन बो कृष्णा 03

अतिरिक्त: 12

कुल योग: 47.5 ओवर में सभी आउट: 270 रन

विकेट पतन: 1-1, 2-114, 3-168, 4-170, 5-199, 6-234, 7-235, 8-252, 9-258

गेंदबाजी:

अर्शदीप 8-1-36-1

हर्षित 8-2-44-0

कृष्णा 9.5-0-66-4

जडेजा 9-0-50-1

कुलदीप 10-1-41-4

तिलक 3-0-29-0

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in