एएफसी एशियाई कप क्वालीफायर 14 अक्टूबर को

एआईएफएफ ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इसकी जानकारी दी
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

नयी दिल्ली : अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने गुरुवार को कहा कि सिंगापुर के खिलाफ एएफसी एशियाई कप ग्रुप सी का आखिरी दौर का क्वालीफायर 14 अक्टूबर को गोवा में खेला जायेगा। एआईएफएफ ने अपने सोशल मीडिया पेज पर इसकी जानकारी दी। इसमें कहा गया, ‘एएफसी एशियाई कप ग्रुप सी का आखिरी दौर का क्वालीफायर भारत और सिंगापुर के बीच 14 अक्टूबर को गोवा के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम पर होगा।’ पहले चरण का मैच सिंगापुर के नेशनल स्टेडियम पर नौ अक्टूबर को खेला जायेगा। सिंगापुर इस समय एक जीत और एक ड्रॉ के साथ शीर्ष पर है जबकि भारत एक ड्रॉ और एक हार के साथ सबसे नीचे है। ग्रुप के विजेता को सउदी अरब में 2027 एएफसी एशियाई कप में जगह मिलेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in