कीनियाई कोच को आवारा कुत्ते ने काटा

करीबी अस्पताल में इलाज के बाद वह खतरे से बाहर हैं
कीनियाई कोच को आवारा कुत्ते ने काटा
Published on

नयी दिल्ली : विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान शुक्रवार को एक कीनियाई कोच को आवारा कुत्ते ने काट लिया हालांकि करीबी अस्पताल में इलाज के बाद वह खतरे से बाहर हैं। अफ्रीकी टीम के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। कीनियाई कोच डेनिस जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में प्रतिस्पर्धा परिसर के बाहर अपने एक खिलाड़ी से बात कर रहे थे जब अचानक एक कुत्ता आया और उन्हें काट लिया।

कीनिया सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर टीम के साथ यहां आये जोएल अटूटी ने कहा, ‘हमारे कोच डेनिस कॉल रूम के पास अपने एक खिलाड़ी से बात कर रहे थे कि अचानक एक आवारा कुत्ता आया और उन्हें काट लिया।’ उन्होंने कहा, ‘यह घटना सुबह दस बजे की है। उनके पैर से खून निकल रहा था और स्टेडियम पर मौजूद मेडिकल टीम उनके पास पहुंच गई।

उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनका इलाज हुआ और इंजेक्शन दिये गए। अब उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। वह कुछ दवाइयां भी लेंगे।’ कॉल रूम वह जगह होती है जहां खिलाड़ी अपनी प्रतिस्पर्धा से पहले एकत्र होते हैं। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दो कॉल रूम हैं और मुख्य प्रतिस्पर्धा परिसर से कुछ मीटर की दूरी पर हैं।

यह भी पता चला है कि राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के करीब 35 डोप नमूना अधिकारी यहां खिलाड़ियों के नमूने लेने आये हैं। दिल्ली स्थित राष्ट्रीय डोप टेस्ट प्रयोगशाला को वाडा से मान्यता मिली हुई है तो नमूनों की जांच यहां भी हो सकती है।  

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in