दीपिका ने पापा को बर्थडे पर दिया बड़ा तोहफा

देशभर में बैंडमिंटन स्कूल के 75 नए सेंटर खोलेने का किया ऐलान
दीपिका
पिता प्रकाश पादुकोण के साथ अभिनेत्री दीपिका पादुकोण
Published on

हैदराबाद: बॉलीवुड की मशहूर कलाकार दीपिका पादुकोण ने अपने पिता के 70वें जन्मदिन पर 'पादुकोण स्कूल ऑफ बैडमिंटन (पीएसबी)' के शुभारंभ की घोषणा की। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता और महान बैडमिंटन खिलाड़ी प्रकाश पादुकोण के बर्थडे पर एक खूबसूरत नोट लिखा और यह अनाउंसमेंट किया। दीपिका ने लिखा-पापा जो लोग आपको अच्छी तरह से जानते हैं वे इस खेल के लिए आपके जुनून को जानते हैं। 70 साल की उम्र में भी आपका बैडमिंटन को लेकर प्यार जग जाहिर है। हम आपके जुनून को हकीकत बनाने के लिए कुछ शुरू कर रहे हैं। बैडमिंटन फॉर ऑल, 70वें जन्मदिन की शुभकामनाएं पापा।

दीपिका द्वारा स्थापित और फंड किया गया यह संस्थान, उनके पिता प्रकाश पादुकोण की देखरेख में चलाया जा रहा है और सिर्फ एक साल में ही भारत के 18 शहरों में 75 से अधिक ग्रासरूट कोचिंग सेंटर्स स्थापित कर चुका है। इनमें बेंगलुरु, मुंबई, चेन्नई, जयपुर, पुणे, देहरादून, सूरत जैसे प्रमुख शहर शामिल हैं। पीएसबी का लक्ष्य अब इस साल के अंत तक 100 सेंटर और आने वाले तीन वर्षों में 250 सेंटर तक विस्तार करने का है।

पीएसबी का मकसद है कि बैडमिंटन की अच्छी और सस्ती कोचिंग हर किसी तक पहुंचाई जाए, चाहे कोई भी उम्र हो या खेल का अनुभव. प्रकाश पादुकोण की देखरेख में तैयार की गई आसान और एक जैसी ट्रेनिंग के ज़रिए पीएसबी स्कूल के बच्चों से लेकर नौकरीपेशा लोगों तक को इस खेल से जोड़ना चाहता है। इसके साथ ही नए कोचों को सिखाने और उन्हें अच्छा करियर बनाने का मौका भी देना इसका इरादा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in