वरुण तोमर छठे स्थान पर
वरुण तोमर (160.3) ने पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता की छह सीरीज में 585 अंक के साथ दूसरे स्थान पर क्वालीफाई करने के बाद फाइनल में छठा स्थान हासिल किया। चीन के काई हू ने 242.3 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि रजत और कांस्य पदक क्रमशः कजाखस्तान के वेलेरी राखिमजान (241.9) और जर्मनी के स्टार क्रिश्चियन रीट्ज (220.8) ने हासिल किए। केवल रैंकिंग अंक (आरपीओ) के लिए खेल रहे पेरिस ओलंपिक पदक विजेता सरबजोत सिंह क्वालीफिकेशन में नौवें स्थान पर रहे जबकि निशांत रावत और अर्जुन सिंह चीमा क्रमशः 12वें और 20वें स्थान पर रहे। आदित्य मालरा 30वें स्थान पर रहे।
ईशा सिंह को चौथे स्थान
महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन (प्रिसिजन चरण) के पहले दिन एशियाई खेलों में कई पदक जीत चुकी ईशा सिंह 294 अंक के साथ चौथे जबकि पेरिस ओलंपिक की दोहरी कांस्य पदक विजेता मनु भाकर 290 अंक के साथ 12वें स्थान पर हैं। सिमरनप्रीत कौर बरार 288 अंक बनाकर 19वें स्थान पर हैं। रेपिड फायर दौर बुधवार को होगा जिसके बाद फाइनल खेला जाएगा।