

सिलीगुड़ी : उत्तर बंगाल में आई विनाशकारी बाढ़ के कारण लाखों जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस कठिन समय में पश्चिम बंगाल युवा कांग्रेस और दार्जिलिंग जिला युवा कांग्रेस के नेतृत्व में एकजुट होकर राहत कार्यों का ज़ोर-शोर से संचालन किया जा रहा है। शनिवार को युवा कांग्रेस की टीम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में खाद्य सामग्री, राशन किट और अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित कीं। यह सिर्फ़ राहत वितरण का कार्य नहीं, बल्कि उन पीड़ित परिवारों के दिलों में विश्वास और साहस भरने का प्रयास भी है।
दार्जिलिंग जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रोहित तिवारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य केवल राहत पहुंचाना नहीं, बल्कि हर परिवार को यह भरोसा देना है कि कांग्रेस परिवार हर सुख-दुख में उनके साथ खड़ा है। टीम में शामिल नेताओं ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाकर ज़रूरतमंदों से मुलाक़ात की, उनकी समस्याएं सुनीं और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। युवा कांग्रेस का यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक अंतिम व्यक्ति तक सहायता नहीं पहुंच जाती। राहत वितरण में मुख्य रूप से रोहित तिवारी, साग्निक भौमिक, अर्घ्य गुण, पश्चिम बंगाल युवा कांग्रेस के महासचिव हबीबुल रहमान, सचिव सरफराज व जोहरतुल सम्मिलित रहे। युवा कांग्रेस ने यह स्पष्ट किया कि जब तक ज़रूरत है, सेवा और सहयोग का यह कारवां चलता रहेगा।