20 से 30 हजार बिजली बिल देख कर श्रमिकों के उड़े होश

बिजली बिल दिखाते ग्रामीण
बिजली बिल दिखाते ग्रामीण
Published on

कालचीनी: अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी ब्लॉक के सेंट्रल डुआर्स चाय बागान के मज़दूर इन दिनों अचानक बढ़कर आई बिजली बिलों से बेहद परेशान हैं। सोमवार को चुआपाड़ा ग्राम पंचायत के उपप्रधान सहित काफी सारे ग्रामीण कालचीनी बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे और विभाग के खिलाफ अपनी नाराज़गी जताई। उनका कहना है कि वे बागान में कड़ी मेहनत करके रोज़ाना सिर्फ़ 250 रुपए कमाते हैं, ऐसे में 20 से 30 हजार व उससे भी ज़्यादा के बिजली बिल भरना उनके लिए नामुमकिन है। श्रमिकों ने बताया कि सेंट्रल डुआर्स के पाना डिवीज़न के करीब 90 लोगों को असामान्य तरीके से बहुत ज़्यादा बिजली बिल मिले हैं। यह समस्या नई नहीं है। साल 2023 में भी कुछ परिवारों को 40 से 60 हजार रुपए तक के बिल थमा दिए गए थे। तब विभाग की ओर से राहत देने का आश्वासन मिला था, लेकिन सबके लिए एक साथ उतना बिल जमा करना उस समय भी संभव नहीं था। अब फिर से हाल के महीनों में कई परिवारों को 20 से 30, हजार व उससे अधिक के बिल मिले हैं, जिससे इलाके में नाराज़गी बढ़ गई है। इस विषय पर स्थानीय निवासियों ने यह भी कहा कि हम हर वक्त समय पर मिल चुके आए हैं, लेकिन अचानक हमारा बिल बढ़कर आ गया है। विभाग की ओर से कहा जाता है कि यह हमारा बकाया बिल है, लेकिन हमने कोई बिल बकाया नहीं रखा।

स्थानीय निवासी सतीश थापा ने बताया कि, मुझे 34,756 रूपये का बिजली बिल मिला है। समझ नहीं आ रहा कि इतनी बड़ी रकम कैसे आ गई। मैं यह बिल कैसे चुका पाऊंगा? विभाग को खुद जांच करनी चाहिए कि ऐसा हो क्यों रहा है। इस विषय पर स्थानीय निवासी व चुआपाड़ा ग्राम पंचायत के प्रधान विवेक राणा ने भी इस मुद्दे पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “श्रमिक हर महीने समय पर बिल भरते हैं, फिर भी इतना ज़्यादा बिल आना बेहद चिंताजनक है। वहीं, इस विषय पर अलीपुरदुआर बिजली विभाग के रीजनल मैनेजर पार्थ प्रतिम मंडल ने कहा कि जिन बिलों में गड़बड़ी है, उनकी जांच की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उपभोक्ताओं को बिल पेंडिंग नहीं रखना चाहिए और समय पर भुगतान करना चाहिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in