

सिलीगुड़ी ः दार्जिलिंग स्थित महाकाल मंदिर में छोटे कपड़े व स्कर्ट पहन कर आनी वाली महिलाओं के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इस आशय का सूचना पट महाकाल मंदिर पूजा कमेटी एंड वेलफेयर सोसायटी की ओर से मंदिर परिसर में लगा कर प्रदर्शित किया गया है। हालांकि, यदि कोई युवती या महिला छोटे कपड़े अथवा स्कर्ट में आती है तो मंदिर में प्रवेश हेतु उनके लिए वैकल्पिक व्यवस्था भी की गई है। वह यह कि मंदिर के डोनेशन काउंटर पर लंबे घाघरे उपलब्ध कराए गए हैं जिन्हें पहन कर छोटे कपड़े व स्कर्ट वाली महिलाएं मंदिर में प्रवेश कर सकती हैं। मंदिर कमेटी के ऐसे फरमान पर लोगाें ने मिश्रित प्रतिक्रया दी है। कई इसे सही ठहरा रहे हैं तो कई इसकी आलोचना कर रहे हैं।