आंगनबाड़ी सेंटर में महिलाओं ने किया विरोध प्रदर्शन

प्रदर्शन करती महिलाएं
प्रदर्शन करती महिलाएं
Published on

कालियागंज: आंगनबाड़ी सेंटर होने के बावजूद, सेंटर ज़्यादातर दिन बंद रहता है। इस वजह से, इलाके की गर्भवती माताओं और छोटे बच्चों को उनके लिए तय खाना नहीं मिल पा रहा है, मालगांव इलाके के फुलमनी आंगनबाड़ी सेंटर में महिलाओं ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। शोभा डे ने कहा कि इस आंगनबाड़ी सेंटर की महिला कर्मी ज़्यादातर दिन इस सेंटर पर नहीं आती हैं। वह अपनी मनमानी से इस सेंटर को चलाती हैं। इस वजह से, गांव की गर्भवती महिलाएं और कुपोषण से जूझ रहे सभी बच्चे सरकार की तरफ से मिलने वाले पौष्टिक खाने से भी वंचित हैं। गांव वाले मालगांव इलाके के फुलमनी आंगनबाड़ी सेंटर की कर्मी को तुरंत बदलने की मांग कर रहे हैं। इलाके की कई महिलाओं ने सेंटर के सामने प्रदर्शन किया और मांग की है कि इस सेंटर में अभी की महिला कर्मी की जगह कोई और कर्मी की व्यवस्था किया जाए ।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in